---विज्ञापन---

देश
live

Aaj Ki Breaking News: श्रीनगर की डल झील में पलटी नाव

PM मोदी आज केरल के विझिंगम में देश के पहले सेमी ऑटोमेटिक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट का इनॉगरेशन करेंगे। आंध्र प्रदेश के अमरावती में 43 हजार करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। कांग्रेस के दिल्ली हेडक्वार्टर में शाम 4 बजे पार्टी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग होगी। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 2, 2025 18:07
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो पाकिस्तान की सेना ने LoC पर लगातार 8वें दिन भी गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। अमेरिका की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि भारत को हमारा पूरा समर्थन है, लेकिन हम दोनों देशों के संपर्क में हैं। वहीं भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यूनाइटेड नेशन्स की आपात बैठक बुलाई जा सकती है…

---विज्ञापन---

18:07 (IST) 2 May 2025
श्रीनगर की डल झील में पलटी नाव

श्रीनगर की डल झील में नाव पलट गई। अब लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

16:40 (IST) 2 May 2025
अहमदाबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

गुजरात के अहमदाबाद स्थित वटवा GIDC में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

16:38 (IST) 2 May 2025
कोलकाता की एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां पहुंचीं

पश्चिम बंगाल में स्थित कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर 5 में एक इमारत में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

16:37 (IST) 2 May 2025
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी मीटिंग

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी मीटिंग चल रही है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी केसी वेणुगोपाल सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

14:34 (IST) 2 May 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के नेताओ से आग्रह किया है कि वे पंजाब और पंजाब की आवाम के हित में काम करें। पानी के मामले पर राजनीति बंद करें। हम अपना हक मांग रहे हैं, जितना पानी हमें पहले मिलता रहा है, उतना ही मांग रहे हैं। पंजाब गुरुओं की धरा है, हम उन्हें प्रणाम करते हैं। हरियाणा बाहर का नहीं है, हम सिंचाई के लिए नहीं पीने के लिए पानी मांग रहे हैं। पानी प्राकृतिक स्त्रोत है, यह वेस्टे होकर पाकिस्तान चला जाएगा। पंजाब को हम प्यासा नहीं रहने देंगे। गुरुओं की परंपरा को निभाएं, पानी पर राजनीति न करें।

13:58 (IST) 2 May 2025
जापान ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जापान के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्‍स के स्‍पीकर नुकागा फुकुशिरो ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। जापान के स्पीकर ने भारत की लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान की ओर से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

13:38 (IST) 2 May 2025
आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में पहली बारिश के बाद धौला कुआं और दिल्ली एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों से जलभराव की तस्वीरें ली गई हैं। क्या दिल्ली के लोगों को 4 इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?

13:15 (IST) 2 May 2025
इंटरनेशनल बॉर्डर पर लोगों के लिए अलर्ट

इंटरनेशनल बॉर्डर पर जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और आसपास के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ बन गया है। चिनाब दरिया के बढ़ते पानी के चलते लोगों को प्रशाशन ने अलर्ट रहने को कहा है कि आप अलर्ट रहिए, क्योंकि चिनाब दरिया का पानी बढ़ रहा है।

12:34 (IST) 2 May 2025
राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदला

दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी आज सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली। तेज आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक इसी तरह का मौसम पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बना रहेगा।

12:02 (IST) 2 May 2025
अंबाजी धाम की यात्रा को लेकर एडवाइजरी

गुजरात में अंबाजी पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्राधाम अंबाजी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अंबाजी पुलिस इंस्पेक्टर आर.बी. गोहिल ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या विदेशी नागरिक दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना प्रदान करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

11:26 (IST) 2 May 2025
जूनागढ़ में कपास से गोडाउन में अग्निकांड

गुजरात के जूनागढ़ में मानावदर में कपास के गोडाउन में भयानक आग लग गई। मितडी रोड पर वर्धमान जिनिंग मिल में लगी कपास की गाड़ियों में आग लगी है। करीब 57 ट्रकों में भरा कपास जलकर राख हो गया है। 4 करोड़ से भी ज्यादा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आग की वजह से कपास का पूरा गोडाउन राख हुआ है। 6 फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग बुझाई।

11:06 (IST) 2 May 2025
कोलकाता में आंधी और बारिश का कहर

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज सुबह अचानक मौसम बदला। हावड़ा तथा समीपवर्ती अंचलों में आंधी-तूफान हुआ। वज्रपात के साथ भारी बारिश हुई। बारासात, बेहला में 2 लोगों की मौत हुई है। कई जगह पेड़ और खंभे गिरे। सियालदाह में तार टूटने से ट्रेन यातायात बाधित हुआ। दक्षिण कोलकाता में युवक बिजली के करंट का शिकार हुआ। वहीं कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है।

10:10 (IST) 2 May 2025
अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वांस का बयान

अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर भारत के खिलाफ सक्रिय आतंकियों को खत्म करने में भारत की मदद करे। अमेरिका के उप-राष्ट्रपति JD Vance के इस बयान से साफ है कि ग्लोबल कम्युनिटी अच्छी तरह जानती है कि पाकिस्तान अपनी जमीन से भारत में आतंक का निर्यात करता है। Vance ने हालांकि यह भी कहा कि पहलगाम के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया ऐसी न हो कि वह किसी बड़े युद्ध में तब्दील हो जाए।

09:44 (IST) 2 May 2025
जम्मू के कई जिलों में सर्च ऑपरेशन

जम्मू संभाग के कठुआ, उधमपुर किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट सुरक्षा बलों को मिले हैं। इसलिए सुरक्षा बलों की ओर से घने जंगलों में कॉर्डन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ की ओर से एंटी टनल ऑपरेशन शुरू किया गया है। एलओसी से सटे इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

09:13 (IST) 2 May 2025
बुलाई जा सकती है UN की आपात बैठक

भारत पाकिस्तान तनाव के बची यूनाइटेड नेशन्स की आपात बैठक बुलाई जा सकती है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अध्यक्ष Greece के प्रतिनिधि Envoy Sekeris ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बैठक जल्द भी हो सकती है। पाकिस्तान इस वक़्त UNSC के 10 में से एक Non-Permanent Member है और वg अपने ओहदे का इस्तेमाल करते हुए मामले को UN के फोरम पर ले जाने की कोशिश कर सकता है। अगर पाकिस्तान ने अनुरोध किया तो बैठक बुलाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 02, 2025 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें