श्रीनगर की डल झील में नाव पलट गई। अब लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो पाकिस्तान की सेना ने LoC पर लगातार 8वें दिन भी गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। अमेरिका की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि भारत को हमारा पूरा समर्थन है, लेकिन हम दोनों देशों के संपर्क में हैं। वहीं भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यूनाइटेड नेशन्स की आपात बैठक बुलाई जा सकती है…
गुजरात के अहमदाबाद स्थित वटवा GIDC में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#watch अहमदाबाद, गुजरात: वटवा GIDC में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/XsrW9SGNRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
पश्चिम बंगाल में स्थित कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर 5 में एक इमारत में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
#watch पश्चिम बंगाल: कोलकाता के साल्ट लेक सेक्टर 5 में एक इमारत में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ZfXhvlg3ET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी मीटिंग चल रही है, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी केसी वेणुगोपाल सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के नेताओ से आग्रह किया है कि वे पंजाब और पंजाब की आवाम के हित में काम करें। पानी के मामले पर राजनीति बंद करें। हम अपना हक मांग रहे हैं, जितना पानी हमें पहले मिलता रहा है, उतना ही मांग रहे हैं। पंजाब गुरुओं की धरा है, हम उन्हें प्रणाम करते हैं। हरियाणा बाहर का नहीं है, हम सिंचाई के लिए नहीं पीने के लिए पानी मांग रहे हैं। पानी प्राकृतिक स्त्रोत है, यह वेस्टे होकर पाकिस्तान चला जाएगा। पंजाब को हम प्यासा नहीं रहने देंगे। गुरुओं की परंपरा को निभाएं, पानी पर राजनीति न करें।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जापान के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर नुकागा फुकुशिरो ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। जापान के स्पीकर ने भारत की लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान की ओर से हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करके भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में पहली बारिश के बाद धौला कुआं और दिल्ली एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों से जलभराव की तस्वीरें ली गई हैं। क्या दिल्ली के लोगों को 4 इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?
Visuals from areas near Dhaula Kuan and Delhi airport after the first rain in Delhi.Is this what the people of Delhi expected from the 4-engine BJP Govt? https://t.co/njaq16c77a
— Atishi (@AtishiAAP) May 2, 2025
इंटरनेशनल बॉर्डर पर जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और आसपास के लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। बारिश के चलते जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ बन गया है। चिनाब दरिया के बढ़ते पानी के चलते लोगों को प्रशाशन ने अलर्ट रहने को कहा है कि आप अलर्ट रहिए, क्योंकि चिनाब दरिया का पानी बढ़ रहा है।
दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी आज सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली। तेज आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन तक इसी तरह का मौसम पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बना रहेगा।
गुजरात में अंबाजी पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्राधाम अंबाजी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। अंबाजी पुलिस इंस्पेक्टर आर.बी. गोहिल ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या विदेशी नागरिक दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना प्रदान करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
गुजरात के जूनागढ़ में मानावदर में कपास के गोडाउन में भयानक आग लग गई। मितडी रोड पर वर्धमान जिनिंग मिल में लगी कपास की गाड़ियों में आग लगी है। करीब 57 ट्रकों में भरा कपास जलकर राख हो गया है। 4 करोड़ से भी ज्यादा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आग की वजह से कपास का पूरा गोडाउन राख हुआ है। 6 फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग बुझाई।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज सुबह अचानक मौसम बदला। हावड़ा तथा समीपवर्ती अंचलों में आंधी-तूफान हुआ। वज्रपात के साथ भारी बारिश हुई। बारासात, बेहला में 2 लोगों की मौत हुई है। कई जगह पेड़ और खंभे गिरे। सियालदाह में तार टूटने से ट्रेन यातायात बाधित हुआ। दक्षिण कोलकाता में युवक बिजली के करंट का शिकार हुआ। वहीं कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है।
अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर भारत के खिलाफ सक्रिय आतंकियों को खत्म करने में भारत की मदद करे। अमेरिका के उप-राष्ट्रपति JD Vance के इस बयान से साफ है कि ग्लोबल कम्युनिटी अच्छी तरह जानती है कि पाकिस्तान अपनी जमीन से भारत में आतंक का निर्यात करता है। Vance ने हालांकि यह भी कहा कि पहलगाम के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया ऐसी न हो कि वह किसी बड़े युद्ध में तब्दील हो जाए।
जम्मू संभाग के कठुआ, उधमपुर किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट सुरक्षा बलों को मिले हैं। इसलिए सुरक्षा बलों की ओर से घने जंगलों में कॉर्डन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ की ओर से एंटी टनल ऑपरेशन शुरू किया गया है। एलओसी से सटे इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
भारत पाकिस्तान तनाव के बची यूनाइटेड नेशन्स की आपात बैठक बुलाई जा सकती है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अध्यक्ष Greece के प्रतिनिधि Envoy Sekeris ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बैठक जल्द भी हो सकती है। पाकिस्तान इस वक़्त UNSC के 10 में से एक Non-Permanent Member है और वg अपने ओहदे का इस्तेमाल करते हुए मामले को UN के फोरम पर ले जाने की कोशिश कर सकता है। अगर पाकिस्तान ने अनुरोध किया तो बैठक बुलाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।