TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

चक्रवाती तूफान फेंगल भारत को कब करेगा क्रॉस, क्या होगा रूट? 8 राज्यों में बरपाएगा कहर, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Aaj Ka Mausam : चक्रवाती तूफान एक्टिव हो गया और इसका असर देश में दिखने लगा है। तूफान 8 राज्यों में कहर बरपा सकता है। फेंगल का रूट क्या होगा और भारत को कब क्रॉस करेगा? इसे लेकर मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

चक्रवाती तूफान। (File Photo)
IMD Cyclonic Storm Fengal Alert : देश में एक बार फिर चक्रवाती तूफान फेंगल का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर दक्षिणी राज्यों में पिछले दो दिनों से जमकर बादल बरस रहे हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान तेजी से भारत की ओर बढ़ रहा है। अब बड़ा सवाल उठता है कि ये फेंगल कब देश को क्रॉस करेगा और इसका क्या रूट होगा? कहां-कहां कहर बरपाएगा? इसे लेकर आईएमडी ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। ये है चक्रवाती तूफान का रूट बंगाल की खाड़ी दक्षिण पश्चिम के ऊपर बना डीप प्रेशर एरिया उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है, जो चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। ये 12 घंटों में श्रीलंका तट के किनारे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। फिर ये धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ेगा और 30 नवंबर की सुबह के आसपास कराईकल व महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुदुचेरी तटों को पार कर जाएगा। यह भी पढे़ं : क्या चक्रवाती तूफान से बढ़ेगी भयंकर ठंड? यहां दिखने लगा फेंगल का कहर, सामने आए कई Video इन राज्यों में बरसेंगे बादल चक्रवाती तूफान का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है, जिससे तमिलनाडु और पुडुचेरी में 26 नवंबर से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और यह सिलसिला 29-30 नवंबर को और तेज हो जाएगा। तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और यनम में 1-2 दिसंबर को भी हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है, जबकि कर्नाटक में 29 से 2 दिसंबर तक तेलंगाना, केरल में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक और लक्षद्वीप में 1-2 दिसंबर को बरसात हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा होगी। यह भी पढे़ं : तबाही मचाने के लिए एक नहीं, दो तूफान एक्टिव, 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, भीषण ठंड भी पड़ेगी 85 KM की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 28 नवंबर की शाम से 29 नवंबर की सुबह तक हवा की स्पीड 65-75 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। चक्रवाती तूफान 30 नवंबर को अपना रौद्र रूप दिखाएगा और फिर भारत के तटों को पार कर जाएगा। इस दौरान समुद्री तटों के आसपास जिलों को नुकसान पहुंच सकता है। इसे लेकर सरकार ने तूफान से प्रभावित होने वाले इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---