Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Watch Video: कहीं बना 73 KG का लड्डू केक तो कहीं रेत पर उकेरी पीएम की छवि, मोदी के बर्थडे पर अनोखे सेलिब्रेशन

PM Modi 73th Birthday Unique Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। देश-विदेश की बड़ी से बड़ी हस्तियों से लेकर आम लोगों ने अपने-अपने अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी हैं। किसी ने 73वें जन्मदिन पर 73 किलो की लड्डू बनाया तो किसी ने रेत पर मनमोहक छवि उकेर कर अलग अंदाज […]

PM Modi 73th Birthday Unique Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। देश-विदेश की बड़ी से बड़ी हस्तियों से लेकर आम लोगों ने अपने-अपने अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी हैं। किसी ने 73वें जन्मदिन पर 73 किलो की लड्डू बनाया तो किसी ने रेत पर मनमोहक छवि उकेर कर अलग अंदाज में बधाई दी।

बनारस का उत्साह कुछ खास है

पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला है। इसलिए यहां के लोगों के लिए ये दिन बेहद खास था। वाराणसी के लोगों ने पीएम मोदी को बधाई देने और उनके लंबे सुखद जीवन की कामना की। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, वाराणसी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में 73 किलो का लड्डू केक तैयार करके काटा गया। इस दौरान मंदिर में विशेष प्रार्थना भी की गई।

उत्तराखंड में सीएम ने की मैराथन दौड़

उधर, उत्तराखंड में भी पीएम मोदी के जन्मदिन को एक खास अंदाज में मनाया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के परेड ग्राउंड से एक 'स्वच्छता लीग मैराथन' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी इसमें भाग लिया।

1,25 मीटर बनाया बर्थडे का बधाई कार्ड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशेष रूप से सक्षम लोगों और बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले 1.25 किमी लंबा जन्मदिन का बधाई कार्ड तैयार किया । उधर, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर बच्चे पीएम मोदी की तरह तैयार हुए। एएनआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।

धुएं से बनाया मोदी का प्रोट्रेट

ओडिशा के कटक में धुआं कलाकार (स्मोक आर्टिस्ट) दीपक बिस्वाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक अलग ही अंदाज में बधाई दी। उन्होंने एक स्मोक पोर्ट्रेट बनाया है। उन्होंने बताया कि पोर्ट्रेट में मैंने कोणार्क व्हील, ओडिशा की शानदार संस्कृति और विरासत को भी दर्शाया है। इसके साथ ही पीएम मोदी का भी चित्र बनाया।

50 कोणार्क पहिए बनाकर दी बधाई

ओडिशा के ही पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपनी सेंड आर्ट का एक बार फिर से नायाब नमूना पेश किया। उन्होंने समुद्र के किनारे एक विशेष विज्ञान मूर्ति बनाई, जिसमें 50 कोणार्क पहिए लगाए हैं। इसी अंदाज में पीएम मोदी को उनके द्वारा बधाई दी गई। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---