Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

भारत में पुरुषों को सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर होता है? डॉक्टर ने बताए इस Cancer की पहली स्टेज के लक्षण

Most Common Cancer In Men: भारत में पुरुष इस एक कैंसर से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. डॉक्टर ने बताया इस कैंसर की चपेट में आने पर शरीर पर कौन-कौन से बदलाव नजर आने लगते हैं और कैसे समय रहते इस कैंसर के लक्षण पहचाने जा सकते हैं.

पुरुषों को कौन सा कैंसर ज्यादा होता है.

Cancer In Men: राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान (ICMR) के अनुसार, भारत में लगभग 2.5 मिलियन लोग कैंसर के साथ जी रहे हैं. हर साल 7 लाख नए कैंसर के मरीज इन आंकड़ों में शामिल होते हैं और कैंसर से जुड़ी 5,56,400 मौतें होती हैं. ऐसे में पुरुषों की बात करें तो पुरुषों में कई तरह के कैंसर देखे जाते हैं जिनमें ओरल कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, आंतों का कैंसर और गले का कैंसर शामिल है. ऐसे में आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों में सबसे ज्यादा मुंह का कैंसर (Oral Cancer) होता है. ऐसे में कंसल्टेंट सर्जिकल ओनकोलॉजिस्ट डॉ. अमित चक्रबर्ती ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने एक वीडियो में बताया है कि ओरल कैंसर क्यों होता है, इसके क्या लक्षण (Mouth Cancer Symptoms) होते हैं और इसे किस तरह पहचाना जा सकता है.

ओरल कैंसर होने के लक्षण | Oral Cancer Symptoms

डॉ. अमित चक्रबर्ती नें कैंसर के लक्षणों को 2 भागों में बांटा है. पहला है कैंसर शरू होने से पहले के लक्षण और दूसरा कैंसर हो जाने के बाद के लक्षण.

---विज्ञापन---

सफेद चट्टा या लाल चट्टा

---विज्ञापन---

मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग के चट्टे यानी दाने या निशान नजर आने लगते हैं. डॉक्टर ने कहा इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि यह सफेद या लाल चट्टा समय के साथ कैंसर में बदल सकता है. कैंसर की शुरुआत में मुंह कम खुलने की दिक्कत भी हो सकती है. इन दिक्कतों को मेडिकल टर्म में ल्युकोप्लाकिया, एर्थरोप्लाकिया और ओरल सबम्यकस फाइब्रोसिस कहते हैं. डॉक्टर का कहना है कि इस दिक्कत को ट्रीट करने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें जिससे वे इन स्पॉट्स को पूरी तरह निकाल देंगे और आगे चलकर ये कैंसर में डेवलप नहीं होंगे. लेजर सर्जरी की मदद से ऐसा किया जाता है. जिन मरीजों का मुंह नहीं खुलता उनमें गाल के पास की हड्डी को हटाया जाता है.

डॉक्टर ने बताया कि इन सफेद-लाल चट्टों की टेस्टिंग होती है. अगर टेस्टिंग में कैंसर के लक्षण नजर आते हैं तो एकबार फिर सर्जरी की जाती है.

यह भी पढ़ें - क्या मैं प्रोस्टेट कैंसर के साथ सामान्य जीवन जी सकता हूं? आपका भी यही सवाल है तो यहां जानिए Prostate Cancer का सर्वाइवल रेट क्या है

3 हफ्तों से ज्यादा छाला

डॉक्टर ने बताया कि अगर मुंह के अंदर 3 हफ्तों से ज्यादा छाला (Mouth Ulcer) है और हर नुस्खा आजमाकर देख लिया है और छाले की दवाई लेने पर भी यह ठीक नहीं हो रहा है तो कैंसर स्पेशलिस्ट से संपर्क करना जरूरी है.

खाना निगलने में परेशानी

मरीजों को खाना निगलने में परेशानी होना या आवाज ठीक से ना निकलना या आवाज भारी और सही तरह से समझ ना आने वाली निकलना, कैंसर का शरुआती लक्षण हो सकता है.

कान में दर्द

कान में दर्द होना ओरल कैंसर के लक्षणों (Oral Cancer Ke Lakshan) में शामिल है. ऐसा जीभ के पीछे वाले भाग में हुए कैंसर का संकेत हो सकता है.

गर्दन में दर्द और गांठ

गर्दन में दर्द महसूस होना और गर्दन के किनारे पर गांठ हो जाना सर्वाइकल जैसी दिक्कतों का ही नहीं बल्कि मुंह के कैंसर का भी लक्षण हो सकता है. डॉक्टर ने बताया कि इसमें मुंह का कैंसर गर्दन की तरफ गया है या फिर फेफड़े का कैंसर इस हिस्से तर फैल गया है.

यह भी पढ़ें - कौन सा फल खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया नसों की गंदगी निकाल देगा यह एक फ्रूट

अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---