Naak Ke Cancer Ke Lakshan: नाक के कैंसर को नेजल या साइनस का कैंसर (Sinus Cancer) कहते हैं. यह कैंसर नाक के पिछले हिस्से यानी नेजल कैविटी या साइनस में होता है. नेजल कैविटी और साइनस व्यक्ति को सांस लेने में मदद करते हैं और श्वसन तंत्र को संक्रमण से बचाते हैं. ऐसे में नाक का कैंसर (Nasal Cancer) होने पर ट्यूमर गर्दन और सिर के साथ ही शरीर के बाकि हिस्सों को प्रभावित करता है. यह एक रेयर किस्म का कैंसर है. शुरुआत में यह कैंसर केवल नाक को ही प्रभावित करता है और इसके लक्षण आम दिक्कतों की तरह के ही महसूस हो सकते हैं. लेकिन, समय रहते नाक के कैंसर (Nose Cancer) को पहचानकर इलाज शुरू करना जरूरी होता है. ऐसे में यहां जानिए नाक का कैंसर कैसा दिखता है, इस कैंसर की चपेट में आने पर कौन-कौनसे लक्षण नजर आने लगते हैं और इससे किस तरह बचा जा सकता है.
नाक के कैंसर के लक्षण
- नाक एक तरफ से हर समय बंद रहती है और यह दिक्कत जाने का नाम नहीं लेती है.
- नाक से खून बहने लगता है.
- नाक से बलगम निकलने लगता है या गले में जाता हुआ महसूस होता है. इस बलगम में खून नजर आ सकता है.
- कैंसर बढ़ने लगता है तो यह आंखों को भी प्रभावित करता है. एक ही चीज दो दिखने लगती है.
- आंखों से पानी बहने लगता है.
- आंखें बाहर को निकली हुई सी लगने लगती हैं.
- कुछ लोगों को देखने में दिक्कत होने लगती है.
- कुछ लोगों को चेहरा सुन्न पड़ा हुआ महसूस होता है.
- मुंह खोलने में दिक्कत हो सकती है.
- एक या दोनों कानों में दबाव महसूस हो सकता है.
- गले की ग्रंथियां सूज जाती हैं.
- कोई दांत ढीला पड़ सकता है.
- नाक के कैंसर में चेहरे, नाक या मुंह के ऊपरी हिस्से पर किसी तरह का लंप या दाना निकल सकता है.
इनमें से ज्यादातर लक्षण (Nasal Cancer Symptoms) ऐसे हैं जो किसी आम दिक्कत में भी हो सकते हैं. इसीलिए इन्हें सीधेतौर पर कैंसर के लक्षण समझने के बजाय डॉक्टर से जांच कराएं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें - पथरी ना हो इसके लिए क्या करें? डॉक्टर ने बताया किडनी के मरीजों को क्या खाना चाहिए
---विज्ञापन---
किसे हो सकता है नाक का कैंसर
- नाक का कैंसर होने की संभावना धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों में ज्यादा होती है.
- HPV वायरस की चपेट में आने वाले व्यक्ति को यह कैंसर हो सकता है.
- अगर आप ऐसी जगह पर काम करते हैं जहां लकड़ी, लेदर या कपड़ों समेत आइसोप्रोपाइल एल्कोहल के कण हवा में मौजूद हों.
नाक के कैंसर से कैसे बचें
- नाक के कैंसर से बचाव के लिए लकड़ी या कपड़ों की फैक्ट्री में काम करते हुए प्रोटेक्टिव मास्क जरूर पहनें.
- धूम्रपान करना छोड़ें.
- किसी भी तरह का सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करें. इससे एचपीवी का खतरा कम होता है और नाक के कैंसर की संभावना भी कम हो जाती है.
नाक के कैंसर का इलाज कैसे होता है
नाक के कैंसर के आकार और यह कितना फैल गया है इसके आधार पर डॉक्टर यह निर्धारित करते हैं कि व्यक्ति को कैंसर को किस तरह से ट्रीट किया जाएगा. नाक के कैंसर में ज्यादातर लोगों की सर्जरी की जाती है. इसके अलावा, रेडियोथेरैपी और कीमोथेरैपी काम आती है. कीमोथेरैपी के साथ ही दवाइयां और रेडियोथेरैपी एकसाथ दी जा सकती है. इस ट्रीटमेंट को कीमोरेडिएशन कहते हैं.
यह भी पढ़ें - हार्ट की ब्लॉकेज को कैसे साफ करें? यहां जानिए दिल की अवरुद्ध नसों को खोलने के लिए क्या खाना चाहिए
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.