---विज्ञापन---

Uric Acid को कम करने में रामबाण हैं ये 2 फ्रूट, खाने का सही तरीका जान लीजिए

High Uric Acid: शरीर में अगर यूरिक एसिड का बढ़ता है, तो जोड़ों में दर्द और सूजन की वजह बन सकता है। इसके अलावा चलना,फिरना, उठना और बैठना भी मुश्किल कर सकता है। ऐसे में कुछ फलों का सेवन इसे कंट्रोल करने और बाहर निकलने में मदद कर सकता है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव हैं, […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 26, 2024 20:08
Share :
uric acid treatment,uric acid symptoms,how to reduce uric acid,high uric acid symptoms in females,uric acid causes food,uric acid normal range,uric acid symptoms and cure,what level of uric acid is dangerous,how to use papaya for uric acid,how to cure uric acid permanently,uric acid fruits to avoid,is banana good for uric acid,food to reduce uric acid
image credit: Freepik

High Uric Acid: शरीर में अगर यूरिक एसिड का बढ़ता है, तो जोड़ों में दर्द और सूजन की वजह बन सकता है। इसके अलावा चलना,फिरना, उठना और बैठना भी मुश्किल कर सकता है। ऐसे में कुछ फलों का सेवन इसे कंट्रोल करने और बाहर निकलने में मदद कर सकता है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव हैं, जैसे, इन फलों को कच्चा खाना लाभदायक है। अगर आप इन्हें कच्चा खाएंगे तो शरीर में फाइबर बढ़ेगा और फिर एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इस स्थिति से बाहर निकलने में मदद करेगा। चलिए जान लेते हैं, इन फलों के बारे में।

हाई यूरिक एसिड में 2 फल फायदेमंद

कच्चा केला (Raw Banana)

---विज्ञापन---

कच्चा केला खाने से शरीर में हाई यूरिक एसिड के मरीजों के लिए गुणकारी है। दरअसल, कच्चा केला फाइबर और रफेज से भरपूर है जो पेट के मेटाबोलिक को तेज करता है और प्यूरिन को पचाने की स्पीड में तेजी लाता है।

ये भी पढ़ें- सुबह, दोपहर या शाम…किस टाइम न खाएं केला? इन बातों रखें ख्याल, नहीं होंगे बीमार!

---विज्ञापन---

कच्चा पपीता (Raw Papaya)

कच्चा पपीता ऑस्टियोआर्थराइटिस और गठिया के मरीजों के लिए सूजन निवारक है। इसलिए भी हाई यूरिक एसिड के मरीज इसे खा सकते हैं। कच्चे पपीते में फाइबर और रफेज की अच्छी मात्रा है जो कि प्यूरिन मेटाबोलिज्म को तेज करने के साथ-साथ मल के जरिए प्यूरिन को बहार निकालता है।

खाने का सही तरीका

कच्चा केला और कच्चा पपीता खाने का बेस्ट तरीका ये है कि इनकी सब्जी बनाकर खाई जाएं। इसके अलावा आप उबालकर, इनका चोखा बनाकर खा सकते हैं। पेट की कई सारी समस्याओं को कम करने में फायदेमंद है। जब लगता है कि आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो आप डाइट में जरूर शामिल करें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

(https://www.thisnation.com/)

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 13, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें