---विज्ञापन---

सुबह, दोपहर या शाम…किस टाइम न खाएं केला? इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो होंगे बीमार!

Right Time To Eat Banana: केले में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, कार्ब्स और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसलिए, केला खाने से कई परेशानियों से राहत मिलती है। लेकिन, कभी-कभी केला खाने से शरीर को नुकसान भी हो जाता है। केला एक ऐसा फल है, जो 12 महीने मिलता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 13, 2023 17:21
Share :
worst time to eat banana,best time to eat banana for weight loss,best time to eat banana after lunch,eating banana in the morning empty stomach,best time to eat banana before or after meal,best time to eat bananas according to ayurveda,best time to eat banana for weight gain,disadvantages of eating banana at night
Image Credit: freepik

Right Time To Eat Banana: केले में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, कार्ब्स और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसलिए, केला खाने से कई परेशानियों से राहत मिलती है। लेकिन, कभी-कभी केला खाने से शरीर को नुकसान भी हो जाता है। केला एक ऐसा फल है, जो 12 महीने मिलता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि बच्चे या बड़े किसी भी टाइम केले खा लेते हैं। ऐसे में किसी भी समय केला खाना फायदेमंद की बजाय नुकसानदायक भी हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस वक्त और किस तरीके से केले को खाना चाहिए, ताकि पोषण के साथ-साथ फायदा भी आपको मिल पाएं। अगर फलों को सही टाइम पर खाया जाएं तो जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि केला सुबह, दोपहर या शाम कब सेवन करना चाहिए।

सुबह के टाइम

सुबह के समय केला खाना काफी फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भरपूर होती है, जो हमें एनर्जी देती है। ऐसे में आप ब्रेकफास्ट के समय केला खाने का सही टाइम है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट लौकी का जूस पिएं, पेट की चर्बी चुटकियों में घटाएं

एक्सरसाइज से पहले या फिर बाद में

केले में भरपूर पोटैशियम पाया जाता है, जो एक इलेक्ट्रोलाइट होता है और हमारी मांसपेशियों को मजबूत रखता हैं। ऐसे में एक्सरसाइज से पहले या बाद में केला खाने से इलेक्ट्रोलाइट्स और खुद को एनर्जी से भरपूर रखने में काफी हेल्प मिलती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  पीरियड्स रेगुलर नहीं तो कारगर साबित हो सकता है ये तरीका, WHO ने भी बताया हाइजीनिक

रात में केले का सेवन

रात के समय केला खाने से शरीर में सेरोटोनिन बनाने में मदद करता है। सेरोटोनिन (Serotonin) एक दिमाग का हार्मोन है जिससे नींद अच्छी होती है। केले में ट्रिप्टोफैन (Tryptophan) नामक अमीनो एसिड भी पाया जाता है, जो सेरोटोनिन बनाने में मदद करता है। अगर रात के समय केला खाते हैं, तो नींद की क्वालिटी बेहतर होती है।

भूलकर भी इस समय ना खाएं केला

अब जरूरी बात आती है कि केले को कब नहीं खाना चाहिए, तो आपकी जानकारी बता दें, सुबह कभी भी खाली पेट केला खाने से आपको बचना चाहिए। इसके साथ ही दूध के साथ भी केले नहीं खाना चाहिए। क्योंकि ये वजन बढ़ाता है और पाचन से जुड़ी परेशानी, मतली और वोमिटिंग जैसी परेशानी हो सकती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 13, 2023 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें