Ungli Ka Cancer Kaise Hota Hai: आजकल कैंसर जैसी बीमारी काफी बढ़ गई है. कान, नाक, गले या उंगली पर किसी भी तरह की गांठ नजर आए तो बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. आजकल ये बीमारी काफी बढ़ रही है. अगर उंगली का कोई घाव ठीक नहीं हो रहा हो, गांठ होना शुरू हो गई हो, तिल का रंग-रूप बदल रहा हो, खुरदुरी या लाल स्किन हो रही हो, खुजली या खून बहना शुरू हो गया हो (Causes of Lumps on Toes) तो आपको सोचने की जरूरत है. इसको लेकर हाथों के सर्जन डॉक्टर अमित मित्तल का कहना है कि आपको ये लक्षण नजरअंदाज नहीं करने चाहिए. कई बार ये संक्रामक का रूप ले लेती है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि ये कैंसर के संकेत हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- क्या लीच थेरेपी से कैंसर का इलाज संभव है? एक्सपर्ट ने बताया किन बीमारियों में हो सकता है फायदेमंद
---विज्ञापन---
उंगली पर कैंसर के लक्षण | Signs of Finger Cancer
उंगली का कैंसर क्या होता है?
उंगली पर कैंसर कई तरह से हो सकता है. स्किन, हड्डियों या नाखून पर, जिसका पता आपको टेस्ट के जरिए चलेगा. हालांकि उंगली का कैंसर अन्य अंगों जैसे फेफड़े और प्रोस्टेट से फैलकर आ सकता है, जिसे डिजिटल मेटास्टेटिक रोग कहते हैं. यह अक्सर फेफड़ों के कैंसर से जुड़ा होता है.
---विज्ञापन---
स्किन में बदलाव होना- अगर आपको उंगली पर कोई नया तिल या नया मस्सा या मौजूदा तिल या मस्सा के आकार, रंग या बनावट में बदलाव नजर आए तो इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें.
गांठ होना- स्किन के नीचे या हड्डी में एक कठोर गांठ जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हो और ठीक नहीं हो रही हो. एक वक्त के बाद दर्द की वजह बन जाए तो आपको टेस्ट करवाना चाहिए.
दर्द और सूजन- लगातार या बढ़ता हुआ दर्द, खासकर हड्डी में या उंगली में सूजन और जकड़न महसूस हो रही है तो आपको इलाज की जरूरत है.
खुरदुरी स्किन होना- अगर आपकी उंगली नॉर्मल नजर नहीं आ रही है और स्किन पर लाल या पपड़ीदार धब्बे होने लगे तो हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है.
घाव ना भरना- यह जरूरी नहीं कि घाव ना भरने की वजह कैंसर ही है. इसकी वजह शुगर होना भी हो सकता है. बस आपको उसे नजरअंदाज नहीं करना है.
डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?
- गांठ लगातार बढ़ना
- दर्द या दबाव महसूस होना
- घाव ठीक ना होना
- बुखार आना
- वजन घटना
- उंगली में दिक्कत आना
लक्षण नजर आने पर क्या करें?
- अपनी उंगलियों और हाथों का टेस्ट करवाते रहना चाहिए. हड्डी रोग विशेषज्ञ या स्किन विशेषज्ञ से संपर्क करें.
- कैंसर के साथ शुगर की भी जांच करवाएं, क्योंकि ऐसा इसकी वजह से भी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- बुखार किन कारणों से आता है? एक्सपर्ट ने बताई ये 2 बड़ी वजह और इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.