TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

सिर्फ 3 दिन में गांठ या रसौली होगी ठीक, आचार्य मनीष जी ने बताया ये सीक्रेट नुस्खा

Green Juice Remedy for Lump: अगर आपकी बॉडी में गांठ या रसोली नजर आने लगी है तो घबराने की जरूरत नहीं है. कई बार इसे घर पर ही आसानी से ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर दिक्कत ज्यादा बढ़ जाए तो डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं.

गांठ, रसौली या ट्यूमर का आयुर्वेदिक इलाज- Image Credit- News24

Lump Treatment Home Remedy: बॉडी में अचानक किसी भी तरह की गांठ, रसोली या ट्यूमर का होना आम बात है. कई बार ज्यादा वसा के चक्कर में बॉडी में गांठ नजर आने लगती है, लेकिन ध्यान ना देने पर कई बार ये डरावना रूप ले सकती है. इसलिए जरूरी है डॉक्टर के पास ना जाने से पहले घर पर मनीष आचार्य के बनाए तरीकों को अपनाया जाए. हाल ही में उन्होंने अचानक हुई गांठ, रसोली या ट्यूमर को ठीक करने के लिए एक देसी जूस बताया है, जिसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. बता दें इस नुस्खे के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं, लेकिन अगर कोई फायदा नजर नहीं आए तो डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर है.   

इसे भी पढ़ें- रोजाना 100% विटामिन ई कैसे प्राप्त करें? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इस चीज से मिलता है भरपूर Vitamin E

---विज्ञापन---

3 दिन में गांठ, रसौली या ट्यूमर ठीक करने का नुस्खा | Home Remedy of Lump Tumor Cyst

सामग्री

  • 2 पत्ते-अमरूद
  • 2 पत्ते-बरगद
  • 2 पत्ते-पीपल
  • 5 पत्ते-पान
  • 20 पत्ते- पुदीना
  • 20 पत्ते- धनिया
  • 20 पत्ते- कढ़ी पत्ता
  • 50 ग्राम- पालक
  • 1 इंच- अदरक
  • 1- आंवला
  • 1 कप- चुकंदर का जूस
  • 5 ग्राम- नीम का पाउडर

विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करें.
  • सभी हरी सब्जियों को धोकर एक बाउल में रखें.
  • चुकंदर को काटकर जूस निकाल लें और सभी सामान को एक मिक्सर में डाल दें.
  • इनका जूस बनाकर सुबह या शाम को 3 दिन तक लगातार पिएं.

इन चीजों से करें परहेज

आपको ये जूस 3 दिन तक पीना है. इससे ज्यादा पीने की जरूरत नहीं है, बाकी इसके अलावा रोटी, चावल या दूध से परहेज करें. तीन दिन तक इसी जूस का सेवन करें. अंडा या नॉन वेज से भी दूर रहें, वरना ये जूस असर नहीं करेगा.

---विज्ञापन---

भूख लगने पर क्या खाएं?

अगर आपको लग रहा है कि आप खाए बिना नहीं रह पाएंगे या आपको भूख लग रही है तो नारियल की गिरी खा सकते हैं. इसके अलावा, रात में 5 भीगे हुए बादाम, 5 किशमिश, 2 अखरोट, 2 अंजीर और 2 खजूर का शेक बनाकर पी सकते हैं. इससे आपको भूख बहुत कम लगेगी.

शरीर में गांठ या रसौली क्यों बनती है?

रसौली की शिकायत आमतौर पर लड़कियों में पाई जाती है, जिसके होने का मुख्य कारण हार्मोनल बदलाव होना हो सकता है. वहीं, गांठ कई कारणों से हो सकती है, जैसे- हार्मोनल असंतुलन, शरीर में सूजन, संक्रमण, फैटी टिश्यू का जमा होना, जेनेटिक कारण या अनहेल्दी लाइफस्टाइल आदि.

इसे भी पढ़ें- क्या हेयर ट्रांसप्लांट सच में उम्रभर चलता है? AIIMS के डॉक्टरों ने कहा Hair Transplant कराने से पहले जान लें ये बातें

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.