Itchy Ears Remedies: ईयर ड्राईनेस की समस्या से बचने के लिए आजमाएं ये असरदार घरेलू नुस्खें
Itchy Ears
Itchy Ears: अक्सर कान में खुलजी की समस्या सर्दी-जुकाम या साइनस बढ़ने पर होने लगती है। अगर आपको लंबे समय तक नाक बहने या गले में खराश की समस्या होती है। ऐसे में आपको कान में खुजली की समस्या पैदा हो सकती है। अगर लंबे समय तक कान में खुजली होती रहती है तो इससे आपके कान के अंदर खरोंच हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से परामर्श करने की जरूर होती है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से कान में खुजली की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं असरदार घरेलू नुस्खें।
अभी पढ़ें – आपकी ये 10 आदतें किडनी को कर सकती हैं पूरी तरह से खराब, आज से ही हो जाएं सतर्क
कान में खुजली को दूर करने के असरदार घरेलू नुस्खें
जैतून का तेल डालें
अगर आपके कान के अंदर ड्राईनेस हो गई है तो ऑलिव ऑयल का उपयोग आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इसके अलावा और बेबी ऑयल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने कान में सोने से पहले जैतून तेल या बेबी ऑयल की कुछ ड्रॉप्स डालें। फिर आप इसको रातभर छोड़कर सो जाएं। इससे आपके कान की खुजली दूर हो जाएगी।
एल्कोहल वाला विनेगर डालें
स्विमिंग की वजह से भी कई लोगों को कान में खुलजी की समस्या हो जाती है। ऐसे में आपके लिए एल्कोहल युक्त विनेगर उपयोगी साबित हो सकता है। इससे आपके कान की खुलजी को दूर करने में मदद मिलती है और आपको तुरंत आराम भी मिलेगा। इससे आपके कान में मौजूद एक्स्ट्रा पानी को सूखाने में मदद मिलती है।
अभी पढ़ें – बढ़ती उम्र में कमर दर्द से रहते हैं परेशान? तो ये कारगर घरेलू उपचार आएंगे आपके काम
गीला ईयर बड उपयोग करें
कान में खुजली की होने पर ईयर बड का उपयोग करें। लेकिन ध्यान रहे ज्यादा अंदर ईयर बड न डालें। इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है। इसलिए आप ईयर बड पर थोड़ा सा सरसों का तेल या फिर कोई एसेंशियल ऑयल लगाएं। फिर आप इसको कान के अंदर डालकर चारों तरफ घुमाएं। इसके बाद आप थोड़ी देर के लिए इसको छोड़ दें। इससे कान में खुलजी की समस्या दूर हो जाती है।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.