Trendingvinesh phogatBangladesh Political CrisisParis OlympicsSawan 2024Bigg Boss OTT 3Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पेट दर्द,उल्टी होना आम नहीं, हो सकती है गंभीर समस्या, जानें लक्षण, कारण और बचाव

Stomach Ulcer Symptoms: अक्सर हम पेट में होने वाले दर्द को आम समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन ये पेट में छाले होने का संकेत हो सकता है। वैसे तो पेट में छाले होना आम है लेकिन अगर इसका सही समय पर पता न चला तो इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है।

Edited By : Sonali Pant | Updated: Aug 12, 2024 17:47
Share :
Stomach Ulcer

Stomach Ulcer Symptoms: आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण व्यक्ति को कई गंभीर समस्याएं हो जाती हैं। उन्हीं में से एक पेट में छाले होना भी है। जब व्यक्ति ज्यादा मिर्च-मसाले वाला खाना खाता है तो इससे पेट में छाले पड़ जाते हैं। वैसे तो ये होना आम है लेकिन समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। ऐसे में आइए पेट में अल्सर होने के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके जानते हैं।

पेट में छाले होने के कारण

पेट में दो प्रकार के अल्सर होते हैं गैस्ट्रिक और ड्यूडिनल अल्सर। गैस्ट्रिक अल्सर पेट के ऊपरी हिस्से में और ड्यूडिनल अल्सर छोटी आंत के ऊपरी हिस्से में घाव बनाते हैं। दरअसल हमारा पेट एक बलगम बनाता है जो पेट और आंतों को एसिड से बचाता है। जब ये बलगम की परत खराब हो जाती है या ठीक से काम नहीं करती है तो पेट में छाले हो जाते हैं।  पेट में छाले होने के कुछ मुख्य कारण हैं धूम्रपान करना, ज्यादा मसाले वाला भोजन, स्टेरॉयड का उपयोग और शराब पीना।

ये भी पढ़ें- बिना ‘दिक्कत’ खा ली वियाग्रा तो क्या होगा? एक्सपर्ट्स से जानिए कैसा होगा ‘असर’

पेट में छाले होने के लक्षण

हार्टबर्न- अगर आपके भी सीने में जलन हो रही है तो संभावना है कि आपको अल्सर हो सकते हैं। जब पेट का एसिड इसोफैगस तक पहुंच जाता है तो इससे सीने में जलन होने लगती है।

उल्टी- उल्टी होना भी ये बताता है कि आपके पेट में छाले हो गए हैं। अगर आपको कुछ भी खाने या न खाने के बाद से उल्टी हो रही है तो ये पेट में अल्सर होने का संकेत है।

पेट दर्द- जब आपके पेट में छाले हो जाते हैं तो आपको अक्सर पेट में असहनीय दर्द होता है।

वजन घटना- अगर आपका वजन बिना किसी वजह के घट रहा है तो हो सकता है कि आपको अल्सर हो गए हों। ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और अपना चेकअप करवाएं।

कैसे करें बचाव?

  1. धूम्रपान न करें
  2. हल्का भोजन खाएं
  3. शराब का सेवन न करें
  4. ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बचे।
  5. लहसुन को डाइट में शामिल करें
  6. स्टेरॉयड का उपयोग न करें।

ये भी पढ़ें- मामूली समझकर न करें इन 5 लक्षणों को इग्नोर, हो सकता है थायराइड

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Written By

Sonali Pant

First published on: Aug 12, 2024 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version