TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

दिल के मरीजों की जान बचाएंगे ‘भगवान’, 7 रुपये की ‘राम किट’ बनेगी वरदान

Ram kit for heart attack: दिल के मरीजों के लिए कानपुर में लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी ने 'राम किट' नाम की एक किट बनाई है, जिसका नाम 'वी ट्रीट ही क्योर्स' के नाम पर है।

हार्ट अटैक Image Credit: Freepik
Ram kit for heart attack: दिल के लिए मरीजों के लिए बनाई एक इमरजेंसी के लिए 'राम किट' बनाई है। इस किट पर भगवान राम की तस्वीर के साथ 'हम इलाज करेंगे, वह इलाज करेंगे' लिखा हुआ है। इसमें जरूरी दवा और अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर भी शामिल हैं। राम किट में तीन जरूरी दवाएं शामिल हैं- इकोस्प्रिन (Ecosprin खून को पतला करने वाली), रोसुवास्टेटिन (Rosuvastatin कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए) और सॉर्बिट्रेट (Sorbitrate बेहतर कार्डियक फंक्शन के लिए) जो हार्ट डिजीज से पीड़ित किसी को भी जल्द राहत देने में मददगार है। सर्दियों में दिल की बीमारियां और ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ने के साथ ही राम किट यूजफुल होगी। 'राम किट' का नाम भगवान राम पर इसलिए रखा गया है, क्योंकि भगवान को सभी मानते हैं और विश्वास भी करते हैं। इस किट में खून को पतला करने, दिल की नसों में आई रुकावट को खोलने और दिल के मरीजों को राहत देने वाली लाइफ सेविंग मेडिसिन हैं और मात्र 7 रुपये में मिलने वाली इस किट को गरीबों का ध्यान करते हुए बनाया गया है। ये भी पढ़ें- क्या सीढ़ियां चढ़ने से कम होता है वजन, क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट 

कैसे काम करती है ये किट

हार्ट अटैक आने पर मरीजों को दी जाने वाली ये तीनों दवाएं इस किट में शामिल हैं। अगर कोई किसी को हार्ट अटैक या सीने में दर्द महसूस होता है, तो ऐसे मामलों में यह किट घर पर ही ये मेडिसिन लेते हैं, तो जोखिम कुछ कम हो सकता है। हालांकि, चेस्ट पेन की कंडीशन में केवल किट पर निर्भर रहने और घर पर ही रहने के लिए सावधान किया गया है। डॉक्टरों के लिए किट का मोटिव है लाइफ बचाने का सुनहरा मौका होता है। Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---