TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Patanjali News: इम्यूनिटी होगी मजबूत, रोज खाएं 1 चम्मच च्यवनप्राश, मिलेंगे 10 फायदे

Patanjali News: अगर आपका भी इम्यून सिस्टम कमजोर है, तो रोज 1 चम्मच च्यवनप्राश खाना शुरू कर दें। पतंजलि का स्पेशल च्यवनप्राश पूरे परिवार के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं।

Source-News 24
Patanjali News: भारत में लोग आयुर्वेदिक उपचारों के प्रति बहुत ज्यादा समर्पित रहते हैं। दरअसल, हमारा देश आयुर्वेद को बढ़ावा देने में और आज भी इसे जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाता है। च्यवनप्राश के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह कई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का मिश्रण होता है, जिसे नियमित रूप से खाया जाए, तो आप स्वस्थ और निरोगी रहेंगे। मार्केट में कई ब्रांड के च्यवनप्राश मौजूद है लेकिन लोगों की पसंद पतंजलि का स्पेशल च्यवनप्राश है। इसका कारण इसकी गुणवत्ता और सही दाम है। आइए जानते हैं पतंजलि च्यवनप्राश के बारे में।

कहां बना है यह च्यवनप्राश?

पतंजलि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी है, जो हरिद्वार में स्थित है। गंगा किनारे बसा यह प्लांट पतंजलि रिसर्च सेंटर के नाम से जाना जाता है, जहां कई औषधीय उत्पादों का निर्माण हुआ है। उन्हीं में से एक पतंजलि का स्पेशल च्यवनप्राश भी है। इसे बनाने के लिए 50 से अधिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। इसे बनाने के लिए आयुर्वेद और साइंस दोनों की मदद ली गई है, ताकि लोगों को सही प्रमाणिकता मिले। ये भी पढ़ें- Patanjali News: पतंजलि के आचार्यकुलम स्कूल में छात्रों ने रचा इतिहास, बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट!

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का अनोखा मेल

यह च्यवनप्राश 50 जड़ी-बूटियों की मदद से बनाया गया है। इसके कुछ प्रमुख उत्पाद हैं आंवला, दालचीनी, काली मिर्च, मुलेठी और इलायची और पिंपड़ी। च्यवनप्राश विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। इसे इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए फायदेमंद माना जाता है।

पतंजलि च्यवनप्राश खाने के फायदे

  • इसे रोजाना खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है।
  • पतंजलि का च्यवनप्राश खाने से खून की मात्रा बढ़ती है और इसकी सफाई भी होती है।
  • च्यवनप्राश खाने से मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।
  • स्पेशल च्यवनप्राश गुड फैट्स का सोर्स है।
  • च्यवनप्राश का रोजाना सेवन हड्डियों को भी ताकत देता है।
  • पुरुषों के लिए भी स्पेशल च्यवनप्राश फायदेमंद है।

कुछ अन्य लाभ

  • इसे खाने से त्वचा की चमक बढ़ती है और उम्र के असर कम दिखते हैं।
  • सर्दी-खांसी और एलर्जी से लड़ने में मदद मिलती है।
  • बच्चों की याददाश्त और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है।
  • मौसम में बदलाव होने पर बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: रसोई से लेकर मैदान तक, सभी छोटी-मोटी चोटों पर काम करेगी पतंजलि की हीलोम ड्रेसिंग


Topics: