Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Patanjali News: लिवर-पेट की बीमारियों के लिए रामबाण है दिव्य गोधन अर्क, जानें इस पतंजलि प्रोडक्ट से चौंकाने वाले फायदे

Patanjali News: अगर आप भी लिवर की बीमारियों या खराब पाचन के चलते परेशान रहते हैं, तो एकबार पतंजलि का दिव्य गोधन अर्क जरूर ट्राई करें। ये एक औषधिय टॉनिक है, जो एक नहीं कई समस्याओं का इलाज करता है।

Patanjali News: आजकल लोगों को पेट और लिवर से जुड़ी समस्याएं बहुत ज्यादा होने लगी है। दरअसल, यह सभी लाइफस्टाइल से संबंधित बीमारियां हैं, जिनका रिस्क पहले से ज्यादा बढ़ गया है। पतंजलि का गोधन अर्क एक आयुर्वेदिक सिरप है, जो आपको ऐसी परेशानियों से बचाने में मदद करती है। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी पतंजलि लोगों को हर बीमारी के लिए आयुर्वेदिक उपचार और दवा मुहैय्या करवाती है। ये कंपनी सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी नेचुरल दवाओं के लिए जानी जाती है। आइए आपको गोधन अर्क के बारे में बताते हैं।

क्या है दिव्य गोधन अर्क?

दिव्य गोधन अर्क एक आयुर्वेदिक हर्बल दवा है, जो मुख्य तौर पर लिवर और पेट की समस्याओं के लिए बनाया गया है। इसे पतंजलि के साइंस सेंटर, हरिद्वार में तैयार किया गया है। इस टॉनिक में औषधीय जड़ी-बूटियों का मिश्रण होता है, जो शरीर से टॉकसिन्स को रीलिज करने में मदद करता है। पतंजलि दिव्य गोधन अर्क शरीर के नियमित रूप से सेवन करने से मेटाबोलिज्म स्ट्रॉन्ग होता है और पाचन तंत्र भी सुधरता है। ये भी पढ़ें- Patanjali News: हार्ट समेत इम्यूनिटी रहेगी बूस्ट, रोजाना पतंजलि का देसी घी खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे

लिवर के लिए क्यों जरूरी?

यह अंग हमारे शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। इस अंग का कार्य खाने को पाचन में मदद करना और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालना है। इस अर्क को पीने से डैमेज लिवर की मरम्मत होती है। गोधन अर्क से फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और अन्य लिवर प्रॉब्लम्स की समस्या में राहत मिलती है।

डाइजेशन इंप्रूव करें

पेट की समस्याओं जैसे गैस, अपच, एसिडिटी और पेट में सूजन की समस्याएं आजकल आम हो गई हैं। दिव्य गोधन अर्क के सेवन से पाचन तंत्र की कार्यक्षमता बढ़ती है, जिससे खाना जल्दी और सही तरह से पचता है। इसके अलावा, कब्ज में भी इस सिरप का सेवन किया जाता है।

गोधन अर्क कैसे खाएं?

पतंजलि गोधन अर्क में गौमूत्र प्रमुख सामग्री है। इसे आपको रोजाना सुबह के समय खाली पेट लेना है। इसे आप आधे गिलास पानी में मिलाकर पी सकते हैं।

दाम भी कम 

पतंजलि गोधन अर्क का दाम मात्र 57 रुपये हैं। ये दवा उन सभी लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो महंगी दवाओं का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं।  अगर आप इस दवा को खरीदना चाहते हैं, तो पतंजलि ऑफलाइन स्टोर, ऑनलाइन स्टोर के लिए उनकी ऑफिशियल साइट या फिर किसी अन्य शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- Patanjali News: हर रोज खाओ ये हरा फल, अमृत से कम नहीं है इसका असर, बाबा रामदेव ने गिनाएं फायदे Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---