TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Patanjali News: पतंजलि की ये गोली बचाएगी कई बीमारियों से, नींद के अलावा इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट

Patanjali News: गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका काढ़ा पिया जाता है। भारत में कोरोना के बाद से ही इस जड़ी बूटी की अहमियत कही ज्यादा बढ़ गई है। पतंजलि की दिव्य गिलोय घनवटी एडवांस भी इसके गुणों से भरपूर गोली है, जो आपकी इम्यूनिटी के साथ बीमारियों को भी दूर रखेगी।

Patanjali News: भारत जड़ीबूटियों का देश है। यहां कई प्रकार की जड़ी बूटियां मिलती है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है। गिलोय भी इन्हीं में से एक है। कोरोना महामारी के दौरान गिलोय ने खूब वाहवाही लूटी है। यह लकड़ी नूमी जड़ें होती हैं, जिसका काढ़ा बनाकर पिया जाता है। गिलोय का पेड़ ही गुणों का भंडार है। इसकी जड़ और पत्तों में जादूई गुण पाए जाते हैं। मगर इसका स्वाद कड़वा और कसैला होता है, जिस वजह से सब लोग इसे नहीं खा पाते, खासतौर पर बच्चे इससे बिल्कुल दूर भागते हैं। ऐसे में आप उन्हें पतंजलि की दिव्य गिलोय घनवटी एडवांस मेडिसिन दे सकते हैं।

क्या है यह दवा?

गिलोय को आयुर्वेद में अमृता माना जाता है। पतंजलि दिव्य गिलोय घनवटी एडवांस को हरिद्वार में पतंजलि साइंस सेंटर में अत्याधुनिक और आयुर्वेद, दोनों के मिश्रण से तैयार किया गया है। गिलोय के गुणकारी तत्व, उसकी शक्ति इन गोलियों में मौजूद है। इस गोली के रोजाना सेवन से इम्यूनिटी बढ़ेगी और बीमारियां आस-पास भी नहीं आएंगी। ये भी पढ़ें- Patanjali News: लिवर-पेट की बीमारियों के लिए रामबाण है दिव्य गोधन अर्क, जानें इस पतंजलि प्रोडक्ट से चौंकाने वाले फायदे

इम्यूनिटी बढ़ाएं

गिलोय घनवटी विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए बनाई है, जो बार-बार बीमार पड़ते हैं या जिनकी इम्यूनिटी वीक होती है। इसमें दवा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण उनके शरीर को रोगों और संक्रमण से बचाते हैं। इसके नियमित सेवन से बुखार, खांसी, जुकाम, एलर्जी और मौसमी बीमारियां जल्दी नहीं होती है। साथ ही, जो लोग हमेशा थकान महसूस करते हैं, उनमें ऊर्जा भी बढ़ती है।

मेंटल हेल्थ

गिलोय में मेंटल हेल्थ बूस्ट करने वाले गुण भी होते हैं, जो आपको स्ट्रेस, तनाव इत्यादी से दूर रखता है। इस गोली के सेवन से मस्तिष्क शांति मिलती है और नींद की गुणवत्ता सुधरती है।

डाइजेशन

यह दवा हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को भी मजबूत करती है, जिससे गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकता है।

कैसे करें सेवन?

हालांकि, दवा के सेवन से पहले एकबार डॉक्टरी सलाह जरूरी है। मगर पैकेट में दिए गए विवरण के मुताबिक, इसे दिन में खाने के बाद खाया जा सकता है। इस दवा में गिलोय के अलावा तुलसी, नीम, त्रिफला और अश्वगंधा होता है। इस दवा का प्राइस 120 रुपये है, जिसमें आपको 60 गोलियां मिलती हैं। ये भी पढ़ें- Patanjali News: हर रोज खाओ ये हरा फल, अमृत से कम नहीं है इसका असर, बाबा रामदेव ने गिनाएं फायदे


Topics: