---विज्ञापन---

रोजाना 7-8 घंटे से ज्यादा सोना नहीं अच्छा! आप इन 4 बीमारियों को दे रहे हैं न्यौता, जानिए

Oversleeping Side Effects: क्या आप भी 8 घंटे से ज्यादा समय तक सोते हैं? अगर हां, तो ऐसा करना सेहत के लिहाज से सही नहीं है। आप कई बीमारियों को न्यौता दे सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 27, 2023 14:51
Share :
how to recover from sleeping too much, i sleep 12 hours a day what is wrong with me, why am i sleeping too much all of a sudden, causes of oversleeping, effects of oversleeping on brain, how to stop oversleeping, oversleeping headache, why am i sleeping so much all of a sudden female, oversleeping causes, oversleeping symptoms, how to avoid oversleeping, oversleeping depression, oversleeping side effects, oversleeping reddit,

Oversleeping Side Effects: क्या आपको भी बार-बार नींद आती है? या आप भी 8 घंटे से ज्यादा सोते हैं? तो ये आपकी सेहत के लिए सही नहीं है। कई हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से राय भी दी जाती है कि व्यक्ति को 7 से 8 घंटे तक जरूर सोन चाहिए। हालांकि, अगर कोई इससे ज्यादा सोता है तो वो सेहत के लिहाज से सही नहीं है। एक अच्छी नींद लेने से आप दिनभर एनर्जेटिक फील कर सकते हैं, लेकिन अगर 8 या 9 घंटे से ज्यादा सोते (Oversleeping Effects on Health) हैं तो आप खुद कई बीमारियों को न्यौता दे रहे होते हैं।

जी हां, हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हद से ज्यादा सोना भी सही नहीं होता है। आप फ्रेश की जगह दिनभर थका हुआ और बीमार महसूस कर सकते हैं। जबकि, ओवरस्लीपिंग (How to Recover from Sleeping Too Much) आपकी सेहत के लिए भी अच्छी नहीं हो सकती है। आइए जानते हैं कि ज्यादा सोने से सेहत पर कैसा बुरा असर पड़ता है और किन बीमारियों को हम न्यौता दे रहे होते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 whatsapp channel

सिर दर्द (Headache)

अक्सर आपने खुद भी महसूस किया होगा कि जब आप हद से ज्यादा सोते हैं और फिर उठते हैं तो सिर में भारीपन या दर्द जैसी समस्या रहती है। इसके अलावा आपका पूरा दिन थका हुआ रहता है। इसका कारण आपके द्वारा 8 घंटे से ज्यादा सोना हो सकता है। इसलिए 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद ही लें। अधिक सोना आप में सिर्र दर्द की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Strong Bones: सर्दियों में 3 जूस का सेवन करना बड़ा फायदेमंद! हड्डियां होंगी मजबूत

मोटापा (Obesity)

सेहतमंद शरीर के लिए 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेना फायदेमंद है। जबकि, इससे कम या ज्यादा सोना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार अगर आप ज्यादा देर तक सोते हैं और किसी तरह की कोई फिजिकल एक्टिविटीज भी नहीं करते हैं तो इससे आपका मोटापा बढ़ सकता है। इसके साथ ही आप हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज भी बन सकते हैं।

अवसाद (Depression)

डिप्रेशन को हिंदी में अवसाद कहा जाता है, जो अधिक तनाव के कारण हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक सिर्फ कम सोने से नहीं बल्कि हद से ज्यादा सोने से भी डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। इसलिए अपने तनाव को कम करने के लिए एक अच्छी नींद जरूर लें।

ये भी पढ़ें- Eczema को खुजली की समस्या समझना सही? जानिए अंतर, प्रकार और इलाज

हृदय रोग (Heart Disease)

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक 8 घंटे से ज्यादा सोना दिल के लिए भी सही नहीं होता है। आपको दिल से संबंधित कई बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि आप सिर्फ 7 से 8 घंटे ही सोएं।

Disclaimer: News24 की ओर से इस खबर को सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। इसे लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा। इसे अपनाने से पहले और अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह जरूर लें।

First published on: Nov 27, 2023 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें