Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्या है कोलेरा डिजीज? ओडिशा में फैली, 11 लोगों की अब तक मौत के बाद 30 जिलों में अलर्ट

Diarrhoea Causes: इस समय ओडिशा में डायरिया को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य के 30 जिलों में निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाई गई है। आइए जानते हैं कोलेरा के बारे में।

Diarrhoea Causes: ओडिशा में इस समय कोलेरा यानी डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस पर राज्य सरकार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक भी की है। राज्य के 30 जिलों में डायरिया का अलर्ट जारी कर टेस्टिंग का काम तेजी से हो रहा है। डायरिया के मामलों में वृद्धि ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, फिलहाल राज्य में कोलेरा को लेकर अलर्ट और स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि मरीज और न बढ़ें। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यहां के तटीय इलाकों में कोलेरा से अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 2000 है। कोलेरा एक हाइजीन से संबंधित बीमारी है, जिसमें साफ-सफाई पर ध्यान न देने पर संक्रमण होता है। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में सब कुछ।

कोलेरा क्या है?

कोलेरा, डायरिया या हैजा एक हाइजीन रिलेटेड प्रॉब्लम है। इसमें दूषित पानी या खाने की वजह से इंसान को दस्त हो जाते हैं। दस्त भी आम नहीं पतले पानी जैसे होते हैं, जो जानलेवा भी बन जाता है। दरअसल, कोलेरा में इतने ज्यादा दस्त हो जाते हैं कि मरीज के शरीर में न्यूट्रिशन की कमी के साथ-साथ डिहाइड्रेशन भी हो जाता है। कई बार बहुत ज्यादा गंभीर हैजा होने पर मरीज को उल्टी भी आने लगती है। ये भी पढ़ें-Monsoon Health Tips: बरसात के मौसम में गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का रखें एक्सट्रा ख्याल, डॉक्टर ने दिए टिप्स

क्यों फैलता है कोलेरा?

कोलेरा या हैजा मुख्यत: ऐसे इलाकों में फैलता है, जहां साफ पानी और शौचालय की सुविधा नहीं होती है। क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप और बाढ़ आने के बाद प्रभावित इलाकों में ऐसे रोग बहुत ज्यादा फैलते हैं। हालांकि, हैजा दुनिया के कई देशों में आम है मगर एशिया में संक्रमण दर ज्यादा है।

कैसे होता है हैजा?

हैजा वी. कोलेरा नाम के बैक्टीरिया से होता है। ये पानी में रहने वाले बैक्टीरिया। अगर कोई इस दूषित पानी के संपर्क में किसी भी तरह आता है, तो उसकी आंतों में ये बैक्टीरिया जम जाते हैं और बीमार करते हैं। इससे ही दस्त होते हैं। वहीं, यह एक से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है, जैसे खांसी या छींक।

हैजा या डायरिया के लक्षण

  • उल्टी आना।
  • बहुत ज्यादा प्यास लगना।
  • थकान होना।
  • मांसपेशियों में ऐंठन या कमजोरी आना।
  • चक्कर आना।
  • बहुत कम पेशाब आना।
  • तेज हार्ट बीट।

बचाव के उपाय

  • सबसे पहले तो सफाई का ध्यान रखें।
  • दूषित खाना या पानी न पिएं।
  • दूषित इलाकों में जाने से बचें।
  • यदि किसी प्रभावित इलाके या बाहर से घर आ रहे हैं, तो अपने हाथों को साफ करके ही चेहरे के संपर्क में आए।
ये भी पढ़ें- Corona Cases In India: देश में कोरोना वायरस से 100 से अधिक मौतें, एक्सपर्ट ने दी पैनिक न करने की सलाह Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---