Lump Belly Button: नाभि इंसान के शरीर का एक अहम हिस्सा है और यह हमारी हेल्थ के बारे में कई संकेत देती है. इसलिए नाभि में होने वाले हर बदलाव को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये बदलाव इंसान को अंदरूनी तौर पर कमजोर करने का काम करते हैं. अगर आपकी नाभि मोटी हो गई है या इसमें सिस्ट बनने लगी है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नाभि पर गांठ बनना किसी अंदरूनी समस्या या सिस्ट (Cyst) का संकेत हो सकता है. कई रिसर्च में नाभि में गांठ होने का मतलब किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- हर 8 मिनट में ये कैंसर ले रहा लोगों की जान! गलती से भी न करें इन लक्षणों को इग्नोर
---विज्ञापन---
नाभि पर गांठ होने का मतलब कैंसर तो नहीं?
कई लोगों को लगता है कि नाभि पर गांठ होने का मतलब कैंसर है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि ये हर्निया या लिपोमा जैसी बीमारी का संकेत है. हालांकि, अगर आपकी नाभि की गांठ का आकार लगातार बढ़ हो रहा है और साथ में ये लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है.
---विज्ञापन---
- गांठ तेजी से बढ़ना
- लगातार तेज दर्द बना रहना
- खून या पस निकलना
- वजन तेजी से कम होना
- गांठ सख्त हो और हिलती ना हो
नाभि पर गांठ होना किस बीमारी का संकेत है?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि नाभि पर गांठ एक नहीं बल्कि कई तरह से कारणों से हो सकती है. इसलिए किसी कारण जाने आपको इलाज नहीं करना चाहिए.
नाभि में हर्निया होना- नाभि पर गांठ बनने का पहला कारण नाभि में हर्निया हो सकता है. इसमें नाभि उभरी हुई दिखती है और दर्द महसूस हो सकता है.
सिस्ट बनना- नाभि में तेल डालने या गंदगी होने की वजह से सिस्ट भी बन सकती है. इस दौरान नाभि कठोर या जलन महसूस हो सकती है.
फैटी टिश्यू होना- कई बार नाभि का टिश्यू फैटी होने की वजह से भी गांठ होने की समस्या होना शुरू हो जाती है. हालांकि, इसकी गांठ बहुत ही मुलायम होती है.
नाभि में गांठ होने पर क्या करें?
- अगर नाभि पर गांठ हो रही है तो कोशिश करें आपकी नाभि साफ और सूखी रहे.
- दर्द या सूजन लगातार बढ़ रही है तो डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप जरूर करवाएं.
- किसी कारण जाने कोई भी दवा ना लें और ना ही कोई नुस्खा अपनाएं.
इसे भी पढ़ें- Fatty Liver की पहली स्टेज का शुरुआती संकेत क्या है? आयुर्वेद डॉक्टर ने बताया जीभ से पहचानें गंभीर बीमारी
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.