TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सुबह खाली पेट चबा-चबाकर खा लें करी पत्ता, बालों से लेकर वेट लॉस में मिलेगी मदद

Benefits of Curry Leaves: खाली पेट हेल्दी और पौष्टिक चीजों का सेवन करने से शरीर को काफी लाभ मिलता है। करी पत्ते के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसे अमृत पत्ता माना जाता है क्योंकि ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं इसे खाने के फायदे क्या-क्या है?

Benefits of Curry Leaves: भारतीय रसोई में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला करी पत्ता सिर्फ स्वाद बढ़ाने वाला फूड नहीं है बल्कि यह एक औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटी भी है। इसे नियमित रूप से खाने पर शरीर को आयरन, कैल्शियम समेत कई जरूरी मिनरल्स मिलते हैं। बालों की ग्रोथ के लिए और अच्छी हार्ट हेल्थ के लिए इस पत्ते को खाना बेहद लाभकारी साबित होगा। द योगा इंस्टिट्यूट की डॉक्टर हंसा बताती है कि करी पत्ता ऐसा पत्ता है जिसको खाने से हमारी बॉडी को फिजिकली, मेंटली और स्किन को भी लंबे समय तक जवां रखा जा सकता है। इसे खाने का सबसे सही समय सुबह बांसी मुंह है। आइए जानते हैं इस पत्ते के फायदों के बारे में।

करी पत्ता खाने के फायदे

1.एंटी-डायबिटिक गुण- करी पत्ते में ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने वाले गुण पाए जाते हैं। इसमें हाइपोग्लाइसेमिक इफेक्ट को कम करने में मदद मिलती है। फाइबर से भरपूर करी पत्ते को खाने से शरीर में कार्बोहाइड्रेट का ब्रेकडाउन स्लो होता है, जिससे ब्लड शुगर स्पाइक भी धीमी गति से होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- हेपेटाइटिस की बीमारी में कौन सा अंग होता है डैमेज, क्या है लक्षण, ऐसे करें बचाव

---विज्ञापन---

2.हेयरग्रोथ- करी पत्ता खाने से नए बालों के उगने की प्रक्रिया तेज होती है। करी पत्ता खाने से सफेद बालों की समस्या भी दूर होती है और बाल काले भी होते हैं। डैंड्रफ से लेकर बालों की जड़ों का कमजोर होना, ये सभी परेशानियां दूर करने के लिए करी पत्ता खाना चाहिए। आप चाहे तो करी पत्ते और नारियल तेल को मिलाकर एक नया मिश्रित तेल बना सकते हैं ताकि बालों पर लगा सके।

3.वेट लॉस- करी पत्ते में कार्बाजोल अल्कलॉइड्स कंपाउड्स होते हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल को भी मैनेज करता है। गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी इस पत्ते को खाना फायदेमंद होता है।

4.IBS- आंतों की समस्याओं को दूर करने में भी करी पत्ता खाना फायदेमंद होता है। करी पत्ते में गट हेल्थ इंप्रूव करने वाले गुण होते हैं, जिस वजह से ये आपके आंतों में किसी प्रकार के संक्रमण को नहीं होने देता और पाचन को दुरुस्त करता है। ऐसे में खाली पेट इन पत्तों का सेवन जरूर करना चाहिए।

5.इम्यूनिटी बूस्ट करें- करी पत्ता इम्यूनिटी बढ़ाने वाला पत्ता भी है। आयुर्वेद में इसे अमृत पत्ता भी कहा जाता है, शरीर से ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करता है। इस प्रकार ये पत्ते हमारी मेंटल हेल्थ, कोलेस्ट्रॉल और किडनी से जुड़ी बीमारियों को दूर करने वाले गुण होते हैं।

कैसे खाएं ये पत्ते?

इन पत्तों को खाने का सही समय सुबह का माना जाता है। बांसी मुंह इन्हें चबा-चबा कर खाना चाहिए। इस तरीके से खाने पर यह हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। आप चाहे तो करी पत्ते की ताजी पत्तियों को पानी में डालकर उबाल भी सकते हैं और फिर उस ड्रिंक को पी सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट नींबू का पानी पीना बेहतर या चिया वॉटर? न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए


Topics:

---विज्ञापन---