TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Liver Disease: शराब पीते हैं तो हो जाएं सावधान! शरीर के सिग्नल को समझें, कहीं देर न हो जाए

Liver Disease symptoms: डॉक्टर अजय कुमार बताते हैं कि जबतक जिगर के 99 सेल खराब नहीं होंगे तबतक आपमें कोई लक्षण दिखाई नहीं देंगे।

(फोटो-ANI)
Liver Disease symptoms: बदलते समय में जिस तरह से नई-नई बीमारियां आ रही हैं हमें अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुक रहने की जरूरत है। लापरवाही बरतने का खामियाजा अक्सर लोगों को भुगतते देखा गया है। जब वे शरीर में गंभीर बीमारी के किसी लक्षण को नजरअंदाज करते हैं। इससे पहले की कोई बीमारी गंभीर रूप ले उसकी पहचान करके जड़ से मिटा देना ही अच्छा है। ऐसी ही कुछ बीमारियां लिवर यानी हमारे जिगर से जुड़ी हुई हैं। लिवर हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। लिवर की बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके मरीज भी हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आईये जानते हैं हम कौन से तरीके अपनाकर लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं। इसको लेकर विशेषज्ञों की क्या राय है। इस बीमारी के क्या लक्षण हैं। कैसे जान सकते हैं कि हमारा लिवर खराब हो गया है। लीवर की खतरनाक बीमारी कितनी घातक है। लिवर हमारे शरीर से कई तरह के जहरीले तत्वों को बाहर निकालता है। इसके अलावा यह कई तरह के प्रोटीन्स बनाता है। खाने को बचाने में भी इसका अहम रोल है। ये भी पढ़ें-IIT Placements 2023: आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट को लेकर मचा बवाल, छात्रों ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए-पूरा मामला क्या कहना है डॉक्टर का डीडी न्यूज़ के कार्यक्रम टोटल हेल्थ में शामिल एम्स अस्पताल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर गोविंद माखरिया बताते हैं कि दिल की चार बीमारियां बहुत आम हैं। इसमें हेपेटाइटिस बी वायरल, हेपेटाइटिस सी वायरस, फैटी लीवर डिजीज हैं। इनको रोका जा सकता है। उनका कहना है कि ज्यादा शराब पीने से लिवर खराब हो सकता है। लिवर हमारे शरीर को बहुत से जहरीले तत्वों से बचाता है। बी और सी वायरस को हम वैक्सीन से रोक सकते हैं। असुरक्षित सेक्स न करके इससे बचा जा सकता है। फैटी लिवर डिजीज से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यायाम करें ताकि शरीर में फैट कम जमा हो और कम से कम फैटी फूड खाएं। देर से दिखाई देते हैं लक्षण जीबी पंत अस्पताल में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय कुमार बताते हैं कि जबतक जिगर के 99 सेल खराब नहीं होंगे तबतक आपमें कोई लक्षण दिखाई नहीं देंगे। अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीजों को एडवांस स्जेट की बीमारी होती है। जिगर की बीमारियों के चार प्रमुख लक्षण हैं। इसमें आंखों का पीला होना, पेशाब पीला आना, पेट या पैर में सूजन होना, भूख कम लगना या खून बहना। ये भी पढ़ें-Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी’, पढ़ें-भरतपुर में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.