Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

चेहरे पर दिखने लगे हैं 4 संकेत! समझ लें, हो रहा आपका Liver Fatty

Fatty Liver Signs on Face: लिवर से जुड़ी एक परेशानी फैटी लिवर भी शामिल है। लिवर अगर फैटी होता है, तो कई तरह के लक्षण दिखते हैं, लेकिन कुछ लक्षण आप चेहरे की मदद से भी पहचान सकते हैं कि लिवर ठीक चल रहा है या नहीं।

चेहरे पर फैटी लिवर के लक्षण Image Credit: Freepik
Fatty Liver Signs on Face: शरीर के कई अंगों में से लिवर भी अहम हिस्सा है और लिवर में बीमारियां (Liver Disease) हो जाएं, तो ये गंभीर हो सकता है। लिवर की कई सारी समस्याओं में से एक है फैटी लिवर। लिवर हमारे पाचन के लिए जरूरी अंग हैं, जो बाइल (Bile juice) बनाता है, जो एक अल्कलाइन फ्लूड (alkaline fluid) होता है। इसके अंदर कोलेस्ट्रॉल और बाइल एसिड मौजूद रहते हैं और बॉडी फैट को तोड़ने में हेल्प करते हैं। लिवर हमारे शरीर से कई विषैले पदार्थ बाहर करने का काम करता है और ब्लड शुगर को रेगुलेट करने और ब्लड फ्लो को मेंटेन करने में मदद करता है, लेकिन फैटी लिवर की समस्या लिवर के काम में बाधा डालते हैं,जिससे हेल्थ पर असर पड़ता है।

फैटी लिवर के संकेत

लिवर में ज्यादा फैट जमा होने पर फैटी लिवर की समस्या आती है। फैटी लिवर में कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं, जैसे- भूख न लगना, थकान या आंखों का पीलापन आदि। इसके अलावा चेहरे से भी फैटी लिवर होने का संकेत मिल जाता है।

फूला हुआ चेहरा दिखना

लिवर जरूरत से ज्यादा डैमेज होने पर प्रोटीन बनाने की कैपेसिटी पर प्रभाव पड़ता है, इससे शरीर में ब्लड फ्लो और फ्लूइड रिमूवल पर असर होता है और आपका फेस फूला हुआ दिखता है। ये भी पढ़ें- पथरी का पहला संकेत क्या है? 

मुंह के आस पास मार्क होना

क्रोनिक लिवर बीमारियों में शरीर कई चीजों को सोखने नहीं पाता है। इन तत्वों में जिंक पाया जाता है। इसकी कमी होने पर डर्मेटाइटिस हो सकता है, जिससे फेस के आस-पास मार्क्स आ सकते हैं।

स्किन का काला होना

फैटी लिवर में शरीर में इंसुलिन बनने लगता है, जिसमें गर्दन के आस-पास की जगह काली दिखती है। ज्यादातर नेक फोल्डर में यह नजर आता है।

खुजली होना

फैटी लिवर का संकेत त्वचा में इचिंग होना भी होता है। जब लिवर फैटी होता है, तो शरीर में बाइल सॉल्ट बढ़ते हैं। इसके अलावा चेहरे पर खुजली भी होती रहती है। Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---