Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Liver Cirrhosis से हर साल 300 किशोरों की मौत! जानें क्या है बीमारी और इसके लक्ष्ण?

Liver Cirrhosis: अगर आप भी लिवर सिरोसिस से परेशान हैं, तो इसे नजर अंदाज न करें क्योंकि कई बार ये जान के खतरे को भी बढ़ा सकता है। रिसर्च में बताया गया कि गोवा में हर साल इस बीमारी के 300 से ज्यादा मौतें भी होती हैं।

Liver Cirrhosis: गोवा मेडिकल कॉलेज ने हर महीने क्रोनिक लिवर सिरोसिस से पीड़ित कम से कम 150 किशोरों के दाखिले की सूचना दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, राज्य में हर साल लिवर की बीमारी के कारण 300 से ज्यादा मौतें भी होती हैं, जो तब होती है जब  हेल्दी लिवर टिश्यू में बदल जाता है। गोवा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश पाटिल ने कहा दो से तीन दशक पहले, हम चालीस या पचास की उम्र के मरीजों को लीवर सिरोसिस में देखते थे, लेकिन अब हमारे पास बीस की उम्र के मरीज आते हैं। डॉ. पाटिल के अनुसार, ये शराब पीने वाले लोगों की उम्र में कमी के साथ तालमेल बिठा रही है, जो 12 से 14 साल के बीच के हैं।

शराब पीने वालों की संख्या ज्यादा

डॉ. पाटिल ने कहा कि राज्य के ज्यादातर अस्पतालों में लगभग 300 मौतें दर्ज की जाती हैं, जिनमें से 30 प्रतिशत अत्यधिक शराब पीने या शराब से जुड़ी घटनाओं के कारण होती हैं। इनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने और कैंसर, स्ट्रोक और किडनी फेलियर जैसी बीमारियों का होना शामिल हैं। ये भी पढ़ें- क्या आपको भी महीने में दो बार आते हैं पीरियड्स? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट

शराब से जुड़ी लीवर सिरोसिस के संकेत

डॉक्टरों के अनुसार, शराब से जुड़ी सिरोसिस के कुछ संकेत और लक्षण ज्यादा शराब पीने के 3 से 4 साल बाद विकसित होते हैं। शुरुआती चरणों में आपका शरीर आपके लीवर के सीमित कार्य की भरपाई करता है। जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, लक्षण ज्यादा होने लगते हैं और वह ज्यादा नजर भी आने लगते हैं।

शराब से जुड़े सिरोसिस के लक्षण

1. पीलिया 2. पोर्टल हाइपरटेंशन, जिसके कारण खून की उल्टी और पेट में सूजन हो जाती है, मांसपेशियों का क्षय हो जाता है 3. थकान और कमजोरी 4. वजन कम होना या बढ़ना 5. बेहोशी 6. मनोदशा में बदलाव 7. नींद से जुड़ी समस्याएं

कैसे करें बचाव

दवाएं- डॉक्टर कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, इंसुलिन, एंटीऑक्सीडेंट और कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स लिख सकते हैं। हेल्थ का रखें ध्यान- ज्यादा शराब पीने से बीमारी बढ़ सकती है इसलिए शराब पीना छोड़ दें। एक्सट्रा प्रोटीन- जिन लोगों को लीवर सिरोसिस है, उन्हें एन्सेफैलोपैथी विकसित होने की संभावना को कम करने के लिए अक्सर अपनी डाइट में ज्यादा प्रोटीन की जरूरत होती है। ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 3 मसालों को करें डाइट में शामिल Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---