TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

पथरी का पहला संकेत क्या है? Kidney में ही नहीं शरीर के इन 2 अंगों में भी होता है दर्द

Kidney Stone Symptoms: अगर किडनी में स्टोन हो जाता है, तो इसके कारण शरीर के कई में अंगों में दर्द होता है। इसके अलावा शरीर को क्या-क्या परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, जानें।  

पथरी के लक्षण Image Credit: Freepik
Kidney Stone Symptoms: किडनी हमारे शरीर का अहम हिस्सा है। ये हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर करने का काम करता है। किडनी यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर हमारे यूरिनरी ट्रैक्ट का भाग है। किडनी पानी को फिल्टर करना और शरीर की कई वेस्ट चीजों से पेशाब का निर्माण होता है। फिर ये यूरेटर (Ureter) से जाते हुए यूरिनरी ब्लैडर में पहुंच जाते हैं और वहां इनका जमाव होता है। यूरिन आपके शरीर से यूरेथ्रा (Urethra) यानी की पेशाब जाने के रास्ते से निकलता है। पथरी की परेशानी तब होती है, जब कुछ मिनरल्स काफी ज्यादा यूरिन में जमा हो जाते हैं और धीरे-धीरे शरीर में पानी की कमी होने लगती है। पेशाब इन मिनरल्स की वजह से गाढ़ा होता है। ये समस्या शरीर में यूरिक एसिड, कैल्शियम या फिर पोटेशियम बढ़ने से भी होती है। फिर ये पथरी के रूप में नजर आने लगते हैं। https://www.instagram.com/dr.mo.ibrahim/reel/CwdWXmwqADa/

किडनी स्टोन के लक्षण

जब किडनी में पथरी बनने लगती है, तो पथरी किडनी से यूरेटर में चली जाती है और अगर कोई स्टोन किडनी से बाहर आने के बाद यूरेटर में फंसता है, तो उसे यूरेटरल स्टोन (Ureteral stones) बोलते हैं। इससे कई ज्यादा समस्याएं होती हैं, जिससे किडनी पर प्रेशर होने लगता है। ये प्रेशर नसों को एक्टिव करता है, जो दर्द के संकेतों को दिमाग तक ले जाते हैं। आमतौर पर यह दर्द रिब्स के नीचे, बांह और कमर दर्द से महसूस कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Explainer: जब कोई शराब छोड़ देता है, तो Liver का क्या होगा

किन अंगों में होता है दर्द

  • स्टोन आपके यूरिन के जरिए नीचे आता है और कमर दर्द हो सकता है।
  • कभी-कभी ये दर्द पेट में भी महसूस होता है।
  • जब स्टोन यूरेटर और यूरिनरी ब्लैडर के बीच पहुंच जाता है, तो यूरिन करते समय पेन हो सकता है।
  • बार-बार यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) हो सकता है।
जिनको पथरी होती है, उनमें वोमिटिंग होना नॉर्मल बात है। क्योंकि ये किडनी से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट (Gastrointestinal tract) से जुड़ा होता है। किडनी स्टोन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के जरिए नसों को ट्रिगर करती है, जिससे आपका पेट भी खराब होता है। ऐसे में आपको कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा कोई भी संकेत दिखने पर डॉक्टर से मिलकर सलाह करनी चाहिए। Disclaimer: इसमें दी गई जानकारी पाठक खुद पर अमल करने से पहले डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.