---विज्ञापन---

Urine में दिखने वाले 4 संकेत बता देंगे Kidney का हाल, भूलकर भी न करें इग्नोर

Kidney Damage Signs: किडनी हमारे शरीर का सबसे इंपोर्टेंट ऑर्गन होता है। यह हमारे खून को फिल्टर करके इसे साफ करती है और कई जरूरी काम भी करती है। हालांकि, कई कारणों से किडनी खराब होने लगती है, जिसका टाइम रहते पहचान करना सही रहता है। आइए जान लेते हैं किडनी डैमेज के कुछ लक्षणों को कैसे पहचानें।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 22, 2023 22:11
Share :
what is the first sign of kidney problems kidney disease symptoms in females what can cause damage to your kidneys what are the signs of dying from kidney failure? what color is urine when your kidneys are failing how to prevent kidney failure kidney problems symptoms back pain symptoms of kidney problems
Image Credit: Freepik

Kidney Damage Signs: हेल्दी रहने के लिए शरीर के सभी अंगों का ठीक तरीके से काम करना जरूरी होता है। हमारे शरीर में मौजूद सभी अंग बेहद जरूरी होते हैं। किडनी भी इन्हीं में से एक है, जो हमारे शरीर के अंदर कई जरूरी कामों को करती है। हालांकि, जीवनशैली में बदलावों के कारण अक्सर किडनी धीरे-धीरे खराब होने लगती है, तो कई गंभीर स्थितियों का कारण बनती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि टाइम रहते किडनी खराब होने से पहले ही पता लगा लिया जाए, ताकि बाद में कोई भी गंभीर समस्या पैदा न हो और रोकने में हेल्प मिल सके। Dwarkesh MultiSpeciality Hospital, Gujarat से Gynec Laparoscopy Health Expert Dr. Binal Shah ने कई अहम जानकारियां साझा की।

शरीर के अंदर नजर आने वाले कुछ संकेतों से किडनी के खराब होने की पहचान कर सकते हैं। अगर आपके पेशाब में कुछ अलग तरह के संकेत नजर आएं, तो किडनी के खराब होने का इशारा देने लगते हैं।

---विज्ञापन---

पेशाब के रंग में बदलाव होना

अगर पेशाब के रंग में अचानक ही बदलाव दिखने लगे, तो इसका सीधा मतलब है कि आपकी किडनी ठीक तरीके से काम नहीं कर पा रही है। आमतौर देखा जाए, तो किडनी खराब होने पर यूरिन गहरे रंग का नजर आने लगता है। वैसे कई बार किडनी में इंफेक्शन या पथरी होने का भी संकेत हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 5 Vitamins की कमी से आती है कमजोरी, 40 की हो चुकी महिलाएं ध्यान दें

पेशाब में स्मेल आना

अगर पेशाब में स्मेल आ रही है, तो ये भी एक लक्षण है कि आपकी किडनी में कुछ खराबी हो रही है। यह किडनी डैमेज या फिर संक्रमण का संकेत हो सकता है, जिसे बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। यह स्मेल भी हर किसी में अलग-अलग हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने शरीर की एक्टिविटी को समझें और बिल्कुल भी इग्नोर न करें।

पेशाब करने की बार-बार इच्छा होना

अगर किडनी खराब हो रही है, तो बार-बार यूरिन करने की इच्छा हो सकती है। दरअसल, जब किडनी खराब होने लगती है, तो बॉडी पेशाब को कंट्रोल करने में असमर्थ हो जाती है। यह इस बात का लक्षण हो सकता है कि किडनी खून को सही से फिल्टर नहीं कर पा रही है और शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट्स पैदा होने लगते हैं।

ये भी पढ़ें-  डायबिटिज को तुरंत कर लें कंट्रोल..नहीं तो छिन सकते हैं ‘खुशियों के वो पल’, सेक्शुयल हेल्थ की है दुश्मन

यूरिन में झाग आना

किडनी डैमेज होने का सबसे मुख्य संकेत पेशाब में झाग का आना होता है। पेशाब में झाग आना इस बात का लक्षण होता है कि शरीर पेशाब के साथ जरूरी प्रोटीन रिलीज कर रहा है। प्रोटीन पेशाब में मौजूद नहीं होता है, लेकिन अगर आपको ऐसा लग रहा है, तो इसका यही मतलब है किडनी किसी गंभीर स्थिती में है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 22, 2023 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें