Kaan Me Seeti Ki Awaz Aana: कान से कट-कट, सन-सन, कान चटकने या सीटी बजने जैसी आवाज आने की दिक्कत को टिनिटस (Tinnitus) कहते हैं. यह दिक्कत सर्दी, जुकाम, एलर्जी, कान का मैल या साइनस होने पर होती है. ऐसे में जब थूक निगला जाता है या फिर जम्हाई ली जाती है तो कान के अंदर की ट्यूब खुलती और बंद होती है जिससे उसमें से आवाज आती है. कई बार इस स्थिति में व्यक्ति का कान भरा-भरा सा लगता है. अगर आप भी इसी तरह कान बजने (Kaan Bajna) की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) इस दिक्कत का क्या इलाज बता रहे हैं. आचार्य बालकृष्ण का बताया नुस्खा कान से आवाज आने की दिक्कत को दूर कर सकता है.
कान बजता है तो क्या करें
आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि कान बजता है तो आपको रोजाना प्राणायाम जरूर करना चाहिए. रोजाना 5 मिनट भस्त्रिका प्राणायाम और 15-20 मिनट कपालभाति प्राणायाम करने पर आराम मिल सकता है.
---विज्ञापन---
दवा के रूप में सारिवादि वटी और शिलाजीत रसायन वटी का सेवन किया जा सकता है. रोजाना एक-एक गोली गर्म पानी से खाई जा सकती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें - कमजोरी को तुरंत कैसे दूर करें? आचार्य बालकृष्ण ने बताया शरीर में ताकत लाने के लिए क्या खाना चाहिए
सरसों का तेल दिखाएगा असर
सरसों का तेल (Sarso Ka Tel) भी कान बजने की दिक्कत से छुटकारा दिला सकता है. आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि कान बजने की दिक्कत में सरसों का तेल आयुर्वेदिक औषधि की तरह काम करता है. इस्तेमाल के लिए 50 एमएल सरसों का तेल लेकर इसमें 10 ग्राम लहसुन की कलियों को छीलकर पका लें. लहसुन को कूटकर तेल में पकाने से इसका असर ज्यादा होता है. जब तेल में लहसुन पककर लाल हो जाए तो इसे छानें और इस तेल को हल्का गर्म कान में डालें. इस तेल की 4-4 बूंदे कानों में डाली जा सकती हैं.
क्या कान में तेल डालना सही है?
आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि कान में तेल डालने को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यह सही नहीं है लेकिन आयुर्वेद ऐसा नहीं मानता है. आयुर्वेद के अनुसार, कान में तेल डालना बेहद फायदेमंद होता है. कान में तेल डाला जाए तो कान की सभी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि कान में जो भी तेल डाला जा रहा है वह शुद्ध हो.
कान में कौन-कौन से तेल डाले जा सकते हैं?
आयुर्वेद में तेल को कान के लिए बेहद अच्छा माना जाता है. आचार्य बालकृष्ण के अनुसार कान में शुद्ध तिल का तेल, शुद्ध सरसों का तेल या फिर शुद्ध बादाम रोगन डाल सकते हैं. इन तेलों को कान में डाला जाए तो फायदा मिलता है. नहाने के बाद सिर और कानों में तेल डाला जा सकता है.
कान में से आवाज आने के क्या कारण होते हैं
एलर्जी - सर्दी, जुकाम या साइनस जैसी दिक्कतों में कान में से आवाज आ सकती है.
जबड़े की दिक्कत - जबड़े के जोड़ में कोई दिक्कत हो, दांत पिसते हों या फिर जबड़ा हिलाने और खाना चबाने में दिक्कत हो तो उससे भी कान से कट-कट की आवाज आती है.
कान में गंदगी - अगर कान में इयर वैक्स यानी गंदगी जमने लगे और सूखकर कान के पर्दे के पास जमा हो जाए तो इससे जबड़ा हिलने पर यह मैल कान के पर्दे से टकराता है और आवाज आती है.
कान का पर्दा फटना - अगर व्यक्ति के कान का पर्दा फट जाता है तो इससे भी कट-कट की आवाज या झिंगुर जैसी आवाज आने लगती है.
यह भी पढ़ें - पेट के अंदर की गंदगी कैसे साफ करें? बाबा रामदेव ने कहा खा ली यह चीज तो सुबह तुरंत साफ हो जाएगा पेट
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.