TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Ear Piercing: कान छिदवाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया इंफेक्शन से बचना क्यों है जरूरी

Ear Piercing Infection: कान छिदवाने के बाद संक्रमण और कुछ भी खाने की आदत से बचना चाहिए, क्योंकि गलत खाना सूजन और घाव के देरी से भरने की वजह बन सकता है. आइए इस लेख में जानते हैं कि आपको किन चीजों से परहेज करना चाहिए. 

कान छिदवाने के बाद इन चीजों से परहेज करे. Image Credit- News24

Kaan Pak Jaye to Kya Kare: ईयर पियर्सिंग (Ear Piercing) हमेशा से फैशन का हिस्सा रहा है. यह फैशन इतना पसंद किया जाने लगा है कि अब इसका क्रेज पुरुषों में भी देखने को मिलता है. हालांकि, कई बार ईयर पियर्सिंग के बाद कान बुरी तरह हालत हो जाती है. पक जाते हैं (Ear Infection) या उस हिस्से पर जख्म भी हो जाता है. इसलिए ज्यादातर लोग इस मौसम में कान छिदवाना पसंद करते हैं. लेकिन, इसके बावजूद कान पक जाता है या उसमें से मवाद निकलना शुरू हो जाता है. क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है? बता दें ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि हम अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देते और कुछ भी खा लेते हैं. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर पूर्वा बालकृष्ण अमीन का कहना है कि इस दौरान आपको कुछ चीजों से परहेज करना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें- Finger Cancer: उंगलियों पर कैंसर के क्या लक्षण हैं? दर्द, गांठ या खिलजी होने पर जानिए डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए

---विज्ञापन---

कान छिदवाने के बाद क्या ना खाएं | Food to Avoid After Ear Piercing 

चिपचिपा चावल- चावल खाने से बचें क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है और यह पस बनने का कारण बन सकता है. 

---विज्ञापन---

सीफूड- ऐसे फूड खाने से बचें जो समुद्र में पाए जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हिस्टामाइन बनाने वाले बैक्टीरिया होते हैं, जो घाव भरने में दिक्कत कर सकते हैं. 

मसालेदार और गर्म चीजें- कुछ दिनों के लिए मसालेदार और गर्म चीजें खाने से बचें. ऐसा करने से शरीर की गर्मी और कान के पास सूजन पैदा हो सकती है. 

शराब और कैफीन- ये दोनों चीजें हीलिंग प्रोसेस को धीमा कर सकते हैं और आपके कान को ठीक होने में वक्त लग सकता है. 

डेयरी और ग्लूटेन- कुछ लोगों को इससे एलर्जी या सूजन हो सकती है, जिससे हीलिंग इफेक्ट हो सकता है.  

इन बातों का रखें ध्यान 

  • कान छूने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और छेद के ऊपर एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन लगाएं. 
  • इस दौरान बालों पर स्प्रे, लोशन या परफ्यूम लगाने या पूल-हॉट टब से परहेज करें. 
  • सोने की बाली शुरुआत में ही पहन लें. आप स्टेनलेस स्टील की बाली भी पहन सकते हैं. 
  • अगर दर्द हो रहा है तो एक बार डॉक्टर से दवा लेकर आ जाएं. 

इसे भी पढ़ें- क्या लीच थेरेपी से कैंसर का इलाज संभव है? एक्सपर्ट ने बताया किन बीमारियों में हो सकता है फायदेमंद

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---