TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Actor Junior Mehmood: जूनियर महमूद की मौत की वजह पेट का कैंसर! बहुत आम हैं शुरुआती लक्षण

Junior Mehmood Death Reason: हिंदी सिनेमा में चार दशक तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर जूनियर महमूद अब हमारे बीच नहीं रहे। कुछ टाइम पहले ही पता चला था कि उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है। क्या है पेट के कैंसर की चौथी स्टेज और इसके लक्षण, जानिए।

Junior Mehmood Death Reason: सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। चार दशक से ज्यादा फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय का जादू चलाने वाले अभिनेता जूनियर महमूद (Junior Mehmood) नहीं रहे। 67 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली है। वह पिछले कुछ टाइम से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। आखिर ये पेट का कैंसर कैसे होता है और इसकी चौथी स्टेज कितनी गंभीर होती है?

पेट का कैंसर क्या है?

पेट का कैंसर तब होता है जब पेट में असामान्य तरीके से सेल्स बढ़ने लगती हैं और अनियंत्रित तरीके से डिवाइड होने लगती हैं। इसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है।

स्टेज 4 पेट का कैंसर क्या है

क्लिनिकल स्टेजिंग में, स्टेज 4 पेट के कैंसर को 2 ग्रुप में बांटा गया है- स्टेज 4A और स्टेज 4B। स्टेज 4A का मतलब है कि कैंसर पेट की लेयर और आस-पास के अंगों में बढ़ गया है। यह आस-पास के लिम्फ नोड्स में भी फैलता है, लेकिन यह शरीर के दूर के हिस्सों में नहीं फैलता है। इसे कभी-कभी स्थानीय रूप से एडवांस कैंसर भी कहा जाता है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel   

[caption id="attachment_479353" align="alignnone" ] Cancer Research UK[/caption] स्टेज 4बी का मतलब है कि आपका कैंसर शरीर के दूर के हिस्सों तक फैल गया है और इसके फैलाव को एडवांस्ड, मेटास्टेटिक या सेकेंडरी कैंसर भी कहा जाता है। पेट का कैंसर होता क्या है? जानें Dr. Sumit Shah, Prolife Cancer Centre इस Video की मदद से-  ये भी पढ़ें- किडनी मरीजों के मरने का जोखिम कम करता है स्टैटिन  [caption id="attachment_479354" align="alignnone" ] Cancer Research UK[/caption]

पेट का कैंसर कहां फैलता है

कैंसर शरीर के अलग-अलग हिस्सों में फैल सकता है।
  • लिवर (Liver)
  • फेफड़े (Lung)
  • पेरिटोनियम (Peritoneum)
पेट के कैंसर के शुरुआती के लक्षण, जानें Dr. Sumit Shah, Prolife Cancer Centre इस Video की मदद से-

पेट के कैंसर के लक्षण

शुरुआती स्टेज में ये लक्षण दिखते हैं-
  • पेट में अपच होना  (Indigestion)
  • खाने के बाद पेट फूला सा महसूस होना (A bloated feeling after eating)
  • जी मिचलाना (Mild Nausea)
  • भूख की कमी (Loss of Appetite)
  • सीने में जलन (Heartburn)

एडवांस स्टेज या पेट के कैंसर की चौथी स्टेज पर ये हल्के लक्षण दिखते हैं-

  • वोमिटिंग होना (Vomiting)
  • बिना किसी कारण वजन का कम होना (Weight loss)
  • पेट में दर्द (Stomach Pain)
  • पीलिया (Jaundice)
  • कुछ भी निगलने में परेशानी होना (Trouble swallowing)
  • एसाइटिस (पेट में पानी जमा हो जाना) (Ascites)

पेट का कैंसर किसे होता है?

पेट का कैंसर वृद्ध लोगों में अधिक आम है। 100 में से लगभग 50 मामले 75 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों में होते हैं। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में अधिक आम है पेट का कैंसर। पेट के कई कैंसर आहार के साथ-साथ जीवनशैली या एनवायरमेंटल फैक्टर्स से जुड़े होते हैं। पेट का कैंसर हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक पेट में रहने वाले बैक्टीरिया से जुड़ा होता है। लेकिन एच.पाइलोरी वाले लोगों को पेट का कैंसर नहीं होता है। Stage 4 पेट का कैंसर का उपचार, जानें Dr Vineet Govinda Gupta Oncology के इस Video की मदद से- 

इलाज

  • कैंसर की स्टेज डॉक्टर को यह निर्णय लेने में हेल्प करती है कि आपको किस इलाज की जरूरत है।
  • कैंसर का प्रकार (सेल्स के प्रकार, जिसमें कैंसर शुरू हुआ)
  • कैंसर आपके पेट में कहां है
  • हेल्थ कंडीशन्स
  • चरण 4 के इलाज का उद्देश्य कैंसर को कंट्रोल करना है।
  • कीमोथेरपी (Chemotherapy)
  • रेडियोथेरेपी (Radiation therapy)
  • लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए सर्जरी
  • लक्षण कंट्रोल, उदाहरण के लिए भोजन निगलने में आपकी सहायता के लिए उपचार
  • इम्यूनोथेरेपी कैंसर दवाएं (Immunotherapy Cancer Drugs)
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.