---विज्ञापन---

शरीर में बार-बार खुजली का होना देता है इन बीमारियों का इशारा

Itching Problem: स्किन के कुछ हिस्सों पर आमतौर पर अचानक खुजली शुरू हो जाती है, जिसके कारण रेडनेस, रैशेज और दाने भी निकलने लगते हैं। ज्यादातर खुजली का कारण स्किन इंफैक्शन होता है। लेकिन कई बार लोग खुजली की इस समस्या को अनदेखा करने लग जाते हैं। मगर, खुजली कई बार आम इंफेक्शन न होकर […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 2, 2023 17:22
Share :
what causes itching that moves around the body,itchy skin treatment,unexplained itching all over body,what stops itching fast,home remedies for itchy skin,reason for whole body itching no rash,which infection causes itching all over the body,medicine for itching all over body
Itching Problem

Itching Problem: स्किन के कुछ हिस्सों पर आमतौर पर अचानक खुजली शुरू हो जाती है, जिसके कारण रेडनेस, रैशेज और दाने भी निकलने लगते हैं। ज्यादातर खुजली का कारण स्किन इंफैक्शन होता है। लेकिन कई बार लोग खुजली की इस समस्या को अनदेखा करने लग जाते हैं। मगर, खुजली कई बार आम इंफेक्शन न होकर गंभीर बीमारियों का लक्षण भी होती है।

खुजली के लक्षण

  • स्किन लाल हो जाना
  • खरोंच के निशान
  • सूखी व फटी त्वचा
  • चमड़े जैसे या खुरदरे पैच
  • दाने
  • परतदार त्वचा (flaky skin)
  • त्वचा के धब्बे

ये भी पढ़े- आपके बच्चे को तो नहीं लग गई फोन की लत, कहीं इस बीमारी की चपेट में तो नहीं ?

---विज्ञापन---

खुजली के कारण

  • फंगल संक्रमण
  • चिकन पॉक्स
  • त्वचा का कैंसर
  • पित्ती
  • कीड़े का काटना
  • किडनी और लिवर रोग
  • वायरल रैशेज
  • बवासीर
  • क्लोदिंग एक्जिमा

खुजली के अन्य कारण

गंभीर बीमारियों से हट कर कई बार खुजली का कारण सामान्य एलर्जी भी होती है। गहने पहनना, परफ्यूम लगाना, मेकअप जैसी कैमिकल चीजों का इस्तेमाल करने से भी खुजली होने लगती हैं। वहीं, मच्छर और खटमल के काटने से भी खुजली शुरू हो जाती है। ऐसे में खुजली को नाखून से खरोचने से बचना चाहिए।

किसका संकेत है खुजली 

खुजली स्किन की एक प्रतिक्रिया है, जिससे प्रभावित जगह पर स्क्रैचिंग होती है। यह किसी भी अंतर्निहित सिस्टमिक डिसऑर्डर्स (Underlying Systemic Disorders) का संकेत हो सकता है। डायबिटीज, लिवर, इसके अलावा ड्राई त्वचा, एक्जिमा, सोरायसिस, नर्व डिसऑर्डर्स जैसे हर्पीज ज़ोस्टर, मल्टीपल स्केलेरोसिस और एंग्जायटी और डिप्रेशन, जलन और एलर्जिक भी खुजली का कारण हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Sep 02, 2023 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें