How to Do a Steam Facial in Hindi: "फेस स्टीमिंग" ये शब्द शायद आपने भी सुना होगा? डॉक्टर्स से लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार फेस स्टीम करना त्वचा और सेहत दोनों के लिए अच्छा है। हालांकि, इसे कब किया जाए और कितनी देर तक करना चाहिए? इसकी जानकारी होनी जरूरी है। अगर आप भी अपने चेहरे पर भाप लेते हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें, लापरवाही करने पर आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है।
जी हां, एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर भाप लेने के कई फायदे (Steam Facial Benefits in Hindi) और नुकसान है। इसके लिए आपको जानना होगा कि कब और किस समय चेहरे पर भाप करना सही है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Facial Steam Benefits
त्वचा का ख्याल रखना सभी के लिए जरूरी है। उम्र के साथ चेहरों पर झुर्रियां भी आने लगती हैं, जिससे कई लोग परेशान भी रहते हैं। हालांकि, फेशियल स्टीम के जरिए आप अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फेस स्टीमिंग से आप अपनी असल उम्र से कम के लग सकते हैं।बैक्टीरिया को करें दूर
फेस के स्किन पॉर्स जब पूरी तरह से ओपन नहीं होते हैं या प्रदूषण के कारण चेहरे पर बैक्टीरिया हो जाते हैं, तो आपके चेहरे का निखार खोने लगता है और आप दाग-धब्बे भी होने लगते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसी स्थिति में फेस स्टीम करना एक अच्छा ऑप्शन है।कब लेनी चाहिए चेहरे पर भाप?
रोजाना फेस स्टीम लेना भी सही नहीं है, लेकिन अगर आपके डॉक्टर ने किसी मेडिकल वजह के कारण स्टीम करने के लिए कहा है तो उसका भी एक तय समय होगा, जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए। एक्सपर्ट्स की महीने में 2 से 4 बार की ही दी गई है। ये भी पढ़ें- GYM, डांस या योग क्या है सबसे फायदेमंद?कितनी देर तक लेनी चाहिए भाप?
एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर भाप सिर्फ 10 से 15 मिनट तक लेनी सही है। इससे ज्यादा समय तक स्टीम लेना आपके फेस के लिए सही नहीं है। आप चाहें तो 5 मिनट के लिए भी स्टीम ले सकते हैं, लेकिन 15 मिनट से ज्यादा भूलकर भी फेस पर भाप न लें। इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। वीडियो में आप 10 मिनट चेहरे पर भाप लेने के फायदों के बारे में जान सकते हैं। [embed]इन बातों का रखें ध्यान
- रोजाना फेस स्टीम नहीं लेना चाहिए।
- हफ्ते में 1 बार और महीने में 4 बार स्टीम लेना सही है।
- 15 मिनट से ज्यादा चेहरे को स्टीम न करें।
- स्टीम करने के बाद फेस पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम जरूर लगा लें।