Parenting Tips: मौसम बिगड़ता है तो छोटे बच्चे की सेहत पर इसका सबसे पहले असर पड़ता है. अक्सर ही बच्चे की सेहत देररात बिगड़ना शुरू होती है तो माता-पिता को उसका तापमान जांचने की जरूरत पड़ती है. लेकिन, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें बच्चे का बुखार (Baby's Fever) चेक करना नहीं आता है. चाहे घर में थर्मामीटर कितनी ही अच्छी क्वालिटी का हो लेकिन अगर उसका सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा तो थर्मामीटर से बुखार सही तरह से नापा नहीं जा सकेगा. इसी बारे में बता रहे हैं बच्चों के डॉक्टर रवि गुप्ता. पीडियाट्रिशयन डॉ. रवि गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चे का बुखार चेक करने का सही तरीका क्या होता है और पैरेंट्स को किन बातों का ख्याल रखने की जरूरत है.
बच्चे का बुखार कैसे चेक करते हैं | How To Check Baby's Fever
सबसे पहले डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का एक्जिलेरी टेम्प्रेचर कैसे लेते हैं. एक्जिलेरी टेम्प्रेचर में बच्चे के आर्मपिट या अंडरआर्म्स पर थर्मामीटर लगाकर बुखार चेक किया जाता है. डॉक्टर की सलाह है कि बच्चे का बुखार चेक करने के लिए कभी भी मर्करी वाले थर्मामीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बच्चे के लिए हमेशा फ्लेक्सिबल टिप वाले थर्मामीटर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस तरह के इलेक्ट्रिक थर्मामीटर में मर्करी नहीं होती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें - बच्चों के बाल क्यों हो जाते हैं सफेद? डॉक्टर ने बताए White Hair होने के कारण और उपाय
---विज्ञापन---
बच्चे की बगल का टेम्प्रेचर लेने से पहले यह देख लें कि बच्चे की आर्मपिट (Armpit) एकदम सूखी हुई हो. बच्चा नहाकर ना आया हो. इसके बाद थर्मामीटर को आर्मपिट के एकदम सेंटर में यानी बीच में लगाकर छोड़ देंगे और बच्चे की बाजू को उसकी छाती के साथ लगा देंगे. थर्मामीटर को बच्चे के आर्मपिट में तबतक लगाकर रखना है जबतक कि थर्मामीटर से बीप की आवाज ना आ जाए. थर्मामीटर में बीप सुनाई देने के बाद टेम्प्रेचर चेक किया जाता है. एक्जिलेरी टेम्प्रेचर अगर 99.5 से ज्यादा है तभी उसे बुखार माना जाएगा नहीं तो बुखार नहीं माना जाएगा.
ओरल टेम्प्रेचर कैसे लेते हैं
बच्चे का ओरल टेम्प्रेचर (Oral Temperature) लेने के लिए भी इलेक्ट्रिक थर्मामीटर का ही इस्तेमाल किया जाएगा. बच्चे का मुंह खोलकर उसकी जीभ के नीचे थर्मामीटर रखें और फिर थोड़ा टेढ़ा कर लें. इसके बाद बीप का इंतजार करें. जब थर्मामीटर से बीप की आवाज आ जाए तो उसके बाद थर्मामीटर को देखें. अगर थर्मामीटर में 100 से ज्यादा नंबर है तभी उसे बुखार माना जाएगा.
ओरल टेम्प्रेचर से पहले ध्यान रखें कि बच्चे ने कुछ खाया-पिया ना हो और उसके मुंह में कुछ ठंडा या गर्म ना हो नहीं तो टेम्प्रेचर सही नहीं आएगा.
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें – जूं से छुटकारा पाने का जावेद हबीब ने बताया रामबाण नुस्खा, कहा नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज