Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

ये 4 लक्षण बताते हैं कोलेस्ट्रॉल हो गया है आउट ऑफ कंट्रोल, इन संकेतों को भूल से भी ना करें अनदेखा

High Cholesterol Signs: कोलेस्ट्रॉल जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो बीमारियों की वजह बनने लगता है. ऐसे में यहां जानिए कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर पर इसके किस-किस तरह के लक्षण या चेतावनी संकेत नजर आने लगते हैं.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में क्या लक्षण दिखते हैं?

Cholesterol Badhne Ke Lakshan: कोलेस्ट्रॉल वैक्सी सब्सटेंस यानी चिपचिपा पदार्थ होता है जिसकी शरीर को हेल्दी सेल्स बिल्ड करने के लिए जरूरत होती है. लेकिन, कॉलेस्ट्रोल जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर यह शरीर के लिए नुकसानदायक होने लगता है. इसके शरीर पर लक्षण नजर आने लगते हैं जो बताते हैं कि कोलेस्ट्रॉल जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है और अब संभलने की जरूरत है. न्यूट्रिशनिस्ट ध्वनी शाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि वो कौन से लक्षण हैं जो बताते हैं कि आपका कोलेस्ट्रॉल आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है और शरीर के लिए साइलेंट किलर (Silent Killer) बनता जा रहा है. ऐसे में वक्त रहते इन 4 लक्षणों को पहचानना सबसे जरूरी है.

कोलेस्ट्रॉल आउट ऑफ कंट्रोल होने के लक्षण

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कोलेस्ट्रॉल आउट ऑफ कंट्रोल होने पर शरीर पर 4 लक्षण नजर आने लगते हैं-

---विज्ञापन---

हर समय थकान - रातभर चैन की नींद लेने के बाद भी आपके शरीर में हर समय थकान रहती है. ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से ना होने पर खून सही तरह से ऑक्सीजन को शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक नहीं ले जा पाता.

---विज्ञापन---

पीले निशान - आंखों के आस-पास पीले रंग के निशान नजर आने लगते हैं. ये छोटी-छोटी गांठें होती हैं जिन्हें जैंथेलाज्मा कहते हैं. त्वचा पर कोलेस्ट्रॉल का बिल्डअप होने पर ये निशान नजर आते हैं.

खाने के बाद दर्द या भारीपन - हाई कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण यह भी है कि खाना खाने के बाद आपको पेट के ऊपरी हिस्से में भारीपन और दर्द महसूस होने लगता है. यह लिवर के फैट के ओवरलोड को ठीक तरह से मैनेज ना कर पाने का साइन हो सकता है.

हाथ-पैरों का सुन्न होना या झनझनाहट - अक्सर ऐसा विटामिन बी12 की कमी होने पर होता है. लेकिन, हाई कॉलेस्ट्रोल होने पर भी हाथ-पैरों में झनधनाहट या सुन्नपन नजर आने लगता है.

यह भी पढ़ें- पेशाब की थैली में कैंसर होने के क्या लक्षण हैं? यहां जानिए मूत्राशय कैंसर का कैसे पता चलता है

कोलेस्ट्रॉल आउट ऑफ कंट्रोल होने से पहले दिखते हैं ये वॉर्निंग साइन

  • सीने में दर्द या भारीपन महसूस होने लगता है.
  • कुछ कदम चलने पर ही सांस फूलने लगती है,
  • शरीर हर समय थकान से चूर महसूस करता है.
  • गर्दन और जबड़े में दर्द होने लगता है.
  • बार-बार सिर में दर्द महसूस होता है और चक्कर आता है.

यह भी पढ़ें – महिलाओं में गर्भाशय कैंसर के क्या लक्षण हैं?

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---