---विज्ञापन---

Hemoglobin की कमी होने पर शरीर देते हैं ये सिग्नल, लक्षण जानकर करें उपचार

Low Hemoglobin Causes: हिमोग्लोबिन (HB) एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो बल्ड सेल्स में पाया जाता है। शरीर में हिमोग्लोबिन के कम होने के कई कारण होते हैं। साथ ही कई बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बल्ड कम होने पर एनीमिया का खतरा बढ़ […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Sep 4, 2023 14:04
Share :
low hemoglobin treatment,low hemoglobin symptoms,what type of cancer causes low hemoglobin,dangerously low hemoglobin levels,is 7.6 hemoglobin dangerous,low hemoglobin causes,how to increase hemoglobin,hemoglobin normal range,symptoms of dying from anemia,what type of cancer causes low hemoglobin
Hemoglobin

Low Hemoglobin Causes: हिमोग्लोबिन (HB) एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो बल्ड सेल्स में पाया जाता है। शरीर में हिमोग्लोबिन के कम होने के कई कारण होते हैं। साथ ही कई बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बल्ड कम होने पर एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। कभी-कभी स्थिती इतनी गंभीर हो जाती है कि खून की कमी होने पर लिए मरीज को खून को चढ़ाना पड़ता है।

हीमोग्लोबिन रेड ब्लड सेल्स में मौजूद एक तरह का प्रोटीन है जो शरीर के सभी अंगों और सेल्स तक ऑक्सीजन (Oxygen) पहुंचाने का काम करता है और कार्बनडाइऑक्साइड (Carbon dioxide) को शरीर के बाकी अंगों से फेफड़ों तक पहुंचाता है। हिमोग्लोबिन अगर कम हो जाएं तो इसका मतलब है कि उसकी इम्यूनिटी कमजोर पड़ रही है। आमतौर पर किसी महिला के शरीर में एचबी लेवल 12 से 16 और पुरुषों में 14 से 18 के बीच सामान्य माना जाता है।

हीमोग्लोबिन कम होने का कारण

  • कैंसर, एड्स, सिरोसिस
  • ल्यूकेरिया
  • बवासीर
  • पेट में अल्सर
  • आयरन की कमी
  • विटामिन की कमी
  • ब्लड डोनेट करना
  • घाव से खून निकलना
  • पीरियड्स में ज्यादा बल्ड फ्लो

ये भी पढ़ें- खाना खाते ही होती है एसिडिटी? ये बीमारियां भी देती हैं संकेत, जानिए लक्षण और बचाव

हीमोग्लोबिन कम होने के लक्षण

  • सिर में दर्द
  • आने-जाने पर सांस फूलना
  • चलते हुए चक्कर आना
  • घबराहट होना
  • कमजोरी महसूस करना
  • चिड़चिड़ापन
  • थकान महसूस होना
  • कंसन्ट्रेट न कर पाना
  • हाथ और पैर ठंडा होना

हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाली समस्याएं

  • सीने में दर्द
  • सिर में दर्द
  • खून की कमी
  • अधिक ठंड लगना
  • दिल से जुड़ी बीमारियां
  • पूरे शरीर में अकड़न और दर्द
  • पीरियड्स के दौरान अधिक दर्द
  • किडनी और लिवर की बीमारियां

ये भी पढ़ें- Liver Diseases: ये हैं लीवर खराब होने के शुरुआती लक्षण; इग्नोर नहीं, तुरंत ऐसे करें इलाज

हीमोग्लोबिन की कमी होने पर इन चीजों का करें सेवन

  • अनार
  • बीटरूट
  • केला
  • गाजर
  • अमरूद, सेब,अंगूर, संतरा, टमाटर आदि
  • हरी सब्जियां
  • खजूर, बादाम और किशमिश खाएं
  • अंडा, चिकन या मछली भी हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Sep 04, 2023 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें