TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

सिर्फ 5 मिनट में पता लगाएं Heart में ब्लॉकेज है या नहीं? जानें क्या है CT Angiography

Heart Blockage Tips: हार्ट में ब्लॉकेज होने से हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है। सर्दियों में ऐसा होना आम है क्योंकि इस मौसम में खून जमता है, जिससे हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है। हार्ट में ब्लॉकेज है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए हमें कुछ मेडिकल टेस्ट करवाने होते हैं। इन टेस्ट में सीटी एंजियोग्राफी भी शामिल है। आइए जानते हैं इस टेस्ट के बारे में क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट।

Heart Blockage Tips
Heart Blockage Tips: दिल में ब्लॉकेज होने का सही पता लगाने के लिए हमें मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत होती है। दरअसल, लोगों को ब्लॉकेज के बारे में सही जानकारी नहीं है और यह समस्या ऐसी है, जो हार्ट अटैक का एक कारण होती है। इस मौसम में हार्ट अटैक के मामले भी तेजी से बढ़ जाते हैं। हार्ट ब्लॉकेज में दिल अधिक धीमी गति से और असामान्य तरीके से धड़कने लगता है। यह उम्र बढने, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, शरीर में पोटेशियम का लेवल बढने आदि की वजह से होता है। हार्ट में ब्लॉकेज की जांच के लिए मेडिकल टेस्ट करवाए जाते हैं। इन जांचों में ECG, ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस टेस्ट के साथ एक और टेस्ट करवाया जाता है, जिसे CT Angiography कहते हैं। आइए जानते हैं इस टेस्ट के बारे में।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर बिमल छाजेर कहते हैं कि हार्ट में ब्लॉकेज की जांच के लिए इस टेस्ट को करना सबसे सही, सटीक और फायदेमंद होता है। इस टेस्ट को करवाने में ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे। इस टेस्ट को ब्लॉकेज की स्थिति का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह विशेष रूप से उन मरीजों के लिए फायदेमंद है जो दिल की बीमारियों के लक्षण दिखाते हैं। इस टेस्ट के लिए मरीजों को किसी प्रकार का रिस्क नहीं होता है, न ही इसकी जांच के लिए शरीर में कोई वायरिंग करनी पड़ती है। यह सबसे आसान और किफायती टेस्ट है। ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

CT Angiography कैसे काम करता है?

सीटी स्कैन की मदद से शरीर के अंदर की इमेज ली जाती है। इस प्रक्रिया में एक विशेष कंट्रास्ट डाई डाला जाता है, जो ब्लड वैसल्स को स्क्रीन पर दृश्यों के रूप में दिखाता है। इसके बाद, एक कंप्यूटर स्कैनर दिल और धमनियों की 3D इमेज बनाता है, जिससे डॉक्टर को ब्लॉकेज या अन्य समस्याओं का पता चलता है। डॉक्टर बताते हैं कि इस टेस्ट की मशीन 5 करोड़ की आती है और कुछ कंपनियां ही बनाती है।

और क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉक्टर बिमल कहते हैं कि यह काफी फायदेमंद टेस्ट है लेकिन इस टेस्ट को अधिकांश डॉक्टर प्रेफर नहीं करते हैं। लेकिन यह टेस्ट कोई भी आसानी से बिना किसी अन्य के सहारे के कर सकता है और सही रिजल्ट पा सकता है। इस टेस्ट को करवाने में सिर्फ 5 सेकंड का समय लगता है। इसे ब्लॉकेज की सही काउंटिंग होती है। साथ ही, डॉक्टर कहते हैं कि यह टेस्ट हार्ट के मरीज हो या न हो, हर कोई इसे करवा सकता है।

टेस्ट करवाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

  • किडनी का सही तरीके से काम करना जरूरी क्योंकि इसके इंजेक्शन में किडनी का बड़ा रोल होता है।
  • टेस्ट से 3 घंटे पहले तक खाली पेट रहने की जरूरत होती है।
  • पल्स रेट 70 होनी जरूरी है।

CT Angiography के फायदे

  1. इस टेस्ट में किसी भी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. यह जांच आम तौर पर जल्दी और कम समय में हो जाती है।
  3. CT Angiography हृदय और ब्लड वैसल्स के बारे में सही जानकारी देती है, जिससे डॉक्टर को सही निदान करने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---