---विज्ञापन---

दूध-दही के साथ भूलकर भी न खाएं 5 फल; वरना होंगी पेट से जुड़ी बीमारियां

Milk Products And Fruits: अक्सर हम मुंह का जायका बढ़ाने के लिए मिल्क शेक पीते हैं, इसमें कई तरह के फलों का इस्तेमाल होता है। लेकिन जानकर हैरानी होगी कि ये सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। अब सवाल यह है कि क्या फलों और डेयरी या डेयरी प्रोडक्ट को एक साथ मिलाना सेफ है?

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 20, 2023 12:06
Share :
time gap between milk and fruits what will happen if we drink milk and lemon together what is the time gap between drinking milk and lemon water? can we drink milk after eating plum time gap between milk and guava can we drink milk after eating guava which fruits should not be mixed with milk can we drink milk after eating corn
Image Credit: Freepik

Milk Products And Fruits: अक्सर दूध और दही के साथ हम फलों को मिलाकर खाते हैं, जो एक तरह से शेक बनाना ही होता है, लेकिन इससे हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। दूध और दही के साथ फलों को मिलाकर खाना सेहत को फायदा देगा या नुकसान, चलिए जान लेते हैं Panchkarma &Yoga Specialist Dr. Payal Jain से-

कैसे पहुंचता है नुकसान

जब आप दूध में नींबू की कुछ बूंदें डालते हैं तो यह पनीर में बदलना शुरू हो जाता है। तो ऐसे में अगर आप दूध और खट्टी चीजों का सेवन एक साथ करते हैं, तो शरीर के अंदर भी यही रिएक्शन होगा। ऐसे ही बाकी फलों के अलग-अलग एंजाइम्स होते हैं, जैसे- मैलिक एसिड(Malic acid), टार्टरिक एसिड(Tartaric acid), फ्यूम एसिड(Acid Fum), साइट्रिक एसिड (Citric acid), जो दूध दही सहित डेयरी प्रोडक्ट जैसे छाछ, पनीर में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड के साथ मेल नहीं खाते हैं।

---विज्ञापन---

इंटेस्टाइन को होता है नुकसान

डेरी प्रोडक्ट के साथ फलों का कॉन्बिनेशन हमारी हेल्थ को नुकसान कर सकता है। ये आपके इंटेस्टाइन की लेयर को नुकसान करते हैं और आपके शरीर में बिना पचा हुआ मेटाबॉलिक वेस्ट जमा होने लगता है, जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। दही के साथ कुछ भी खाना सबसे नॉर्मल बात है। लेकिन आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि दही के साथ कुछ चीजों का कॉन्बिनेशन सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। अगर फलों की बात करें तो दही और फलों में अलग-अलग एंजाइम होते हैं और इस कारण वह डाइजेस्ट नहीं हो पाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद एक और महामारी! चपेट में आ रहे हैं युवा, WHO ने भी किया अलर्ट

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फलों में खासकर स्ट्रॉबेरी, अंगूर, संतरा, आंवला को दूध या दही के साथ नहीं लेना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके मेल से गैस्ट्रिक और कई अन्य सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

दूध-दही के साथ भूलकर भी इन फलों को ना खाएं

सेब (Apple)

सेब में मैलिक एसिड, टार्टरिक एसिड और फ्यूमरिक एसिड होता है, इसलिए दूध के साथ नहीं खाना चाहिए।

खुबानी (Apricot)

खुबानी में मैलिक एसिड, टार्टरिक एसिड और साइट्रिक एसिड होता है,इसलिए इसे भी एक साथ नहीं खाना चाहिए।

चेरी (Cherry)

चेरी में भी मैलिक एसिड, टार्टरिक एसिड होता है, इसलिए इसे अलग से खाएं।

आम (Mango)

आम में साइट्रिक एसिड, मैलिक एसिड और टार्टरिक एसिड होता है, तो इसे भी अकेले खाएं, एक साथ सेवन न करें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 20, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें