Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Fatty Liver के ये 3 साइन कभी न करें इग्नोर, पेट का दर्द भी है शामिल

Fatty Liver Signs: लिवर में सूजन होने के कई कारण हो सकते हैं। इसे फैटी लिवर कहते हैं। इस रोग की पहचान करने के लिए आपको इसके शुरुआती संकेतों को समझने की जरूरत है, ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।

Fatty Liver Signs
Fatty Liver Signs: फैटी लिवर की स्थिति में हमारे लिवर में एक्सट्रा फैट जमा हो जाता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है। इसका काम शरीर से हानिकारक पदार्थों को निकालना है और शरीर में खून के प्रोडक्शन को बढ़ाना है। लिवर को हेल्दी रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह हमारे शरीर का अहम अंग है। अगर लिवर में ज्यादा फैट जमा हो जाता है, तो इससे लिवर सिरोसिस जैसे डिजीज भी हो सकते हैं। जब भी लिवर में किसी प्रकार की कोई खराबी होती है, तो वह पहले से ही कुछ लक्षण दिखाने लगता है, जिन्हें समझने की जरूरत होती है।

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज ने बताया है कि फैटी लिवर के 75% मरीज ऐसे हैं, जिनका वजन अधिक है। इससे यह बात साफ है कि Fatty Liver का एक कारण मोटापा भी है। ये भी पढ़ें- सर्दियों में सिर्फ 21 दिन खा लें ये फूड

Fatty Liver के संकेत

1. गर्दन और अंडरआर्म्स में काले धब्बे अगर शरीर में इंसुलिन का प्रभाव अधिक हो जाता है, तो इससे हमारे गर्दन और अंडरआर्म्स में काले रंग के डार्क पैचेस बनने लगते हैं। फैटी लिवर का यह संकेत सामान्य है, जिसे समझना आसान है। ऐसे दाग गर्दन और बगल के अलावा, स्किन के उन हिस्सों में भी होते हैं, जो जॉइंट्स के पास होते हैं। [caption id="attachment_999970" align="alignnone" ] photo credit-Freepik[/caption] 2. पेट में सूजन अगर आपको पेट में सूजन और भारीपन महसूस होता है, तो यह भी फैटी लिवर का संकेत है। हालांकि, ऐसा कभी-कभी हो, तो यह कोई और भी बीमारी का संकेत हो सकता है। मगर रोजाना हो, तो इसे मामूली न समझें। 3. चेहरे पर सूजन फैटी लिवर की बीमारी होने पर शरीर के कई अंगों में सूजन होती है। इससे हमारे फेस पर भी स्वेलिंग होने लगती है। इसमें चेहरे के अलावा पैरों और टखनों में भी सूजन होती है। ऐसा तब होता है, जब शरीर में तरल पदार्थों का संतुलन सही नहीं रहता है। अगर सुबह के समय आपको अपना चेहरा सूजा हुआ दिखता है, तो यह फैटी लिवर का साइन होता है। ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---