TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कानों में खुजली होना कोई बीमारी या नहीं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Ear Itching Causes: कानों में खुजली होना एक आम समस्या है लेकिन यह हर बार सामान्य हो, ऐसा मानना सही नहीं है क्योंकि कई बार कान में खुजली होना किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।

photo credit-freepik
Ear Itching Causes: शरीर के किसी अंग में खुजली होना सामान्य बात है। यह एक कॉमन बॉडी रिएक्शन है, जो हर किसी के साथ होता है। वहीं, ज्यादा खुजली होना भी किसी बीमारी का संकेत होता है। कानों में खुजली होना भी इसमें शामिल है। कानों में खुजली होने की स्थिति कई बार सामान्य नहीं होती है क्योंकि इसके कुछ ऐसे कारण होते हैं, जो नजरअंदाज नहीं किए जा सकते हैं। डॉक्टर खोजेमा सैफी बताते हैं कि कान में खुजली होने के कई कारण हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर खोजेमा सैफी, जो कि आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रा के डर्मेटोलॉजिस्ट हैं, बताते हैं कि कानों में खुजली होने का एक सबसे प्रमुख कारण ओटिटिस एक्सटर्ना है। यह कानों से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें कानों के परदे से बाहर के एरिया में सूजन, संक्रमण और खुजली होती है। यह एक प्रकार का एक्जिमा है, जो स्किन डिजीज है। ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

क्या है यह समस्या?

हालांकि, कानों में होने वाली यह दिक्कत सिर्फ एक मेडिकल कंडिशन है, कोई बीमारी नहीं। इस स्थिति में कानों के अंदर पपड़ी बनती है, खुजली होती है और कई बार कानों से एक लिक्विड जैसा पदार्थ भी निकलने लगता है। इसके अलावा, कई बार कानों में पस भी बन जाता है, जिससे यह समस्या बढ़ जाती है।

क्यों होता है ऐसा?

  • कानों में ड्राइनेस से भी खुजली होती है।
  • फंगल इन्फेक्शन भी कानों में खुजली का कारण है।
  • सिर में डैंड्रफ के चलते भी कानों में खुजली होती है।
  • कान में मॉइश्चर की कमी से भी खुजली होती है।
  • कान के पर्दे में इंफेक्शन होने से भी ऐसा होता है।
  • कानों में बार-बार उंगली डालने से भी खुजली होती है।
  • तनाव लेने से भी खुजली होती है।

Earbuds कितने सेफ?

कानों को ईयरबड्स से बार-बार साफ करना भी सही नहीं होता है। ऐसा करने से कानों में खुजली और ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार कानों को ईयरबड्स से साफ करने पर अंदर की त्वचा छिलने लगती है। अगर आपको ईयरबड्स से कान साफ करने हैं, तो दिन में सूरज की रोशनी में करें।

कान की बीमारी होने पर क्या न करें?

डॉक्टर खोजेमा कहते हैं कि कानों में किसी बीमारी का अंदाजा होने पर आपको खुद से उसका इलाज नहीं करना है, न ही किसी दवा का सेवन खुद से करना है। कोई भी ईयरड्रॉप का यूज खुद से न करें। सिर्फ हल्का दर्द होने पर ही कोई दवा खा लेना या कोई ड्रॉप डाल देना सही नहीं है। ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---