---विज्ञापन---

अगर आप Diabetic हैं तो 5 लक्षण बताएंगे आपकी Kidney सही है या नहीं? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Diabetes and Kidney Disease: डायबिटीज कई सालों से सेहत के लिए एक चिंता का विषय रहा है। आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 10 करोड़ भारतीय डायबिटीज के साथ जी रहे हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 10, 2023 14:27
Share :
what are the symptoms of kidney failure due to diabetes how to reverse kidney damage from diabetes diabetes kidney failure life expectancy how does diabetes affect the kidneys diabetic kidney disease treatment how long does it take for diabetes to cause kidney damage? type 2 diabetes chronic kidney disease treatment diabetic nephropathy
Image Credit: Freepik

Diabetes and Kidney Disease: डायबिटीज वैसे तो एक आम, लेकिन बहुत ही गंभीर बीमारी है, जिससे करोड़ों लोग जूझ रहे हैं। शुगर टाइम के साथ दिल, ब्लड वेसल्स, आंखों, किडनी और नर्व को नुकसान करता है। डायबिटीज मरीजों में किडनी की बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि डायबिटीज हमारे पूरे शरीर पर असर करती है, इससे दिल की बीमारियां, हार्ट फेलियर और यहां तक ​​​​कि अचानक मौत भी हो सकती है।

डायबिटीज किडनी बीमारी की प्रमुख वजह है, जो डायबिटीज वाले लगभग एक तिहाई लोगों पर असर करता है। डायबिटीज में क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) एक गंभीर और जानलेवा है। टाइम के साथ-साथ हाई ब्लड शुगर लेवल किडनी के काम को प्रभावित कर सकता है। डायबिटीज वालों में हाई ब्लड प्रेशर भी हो सकता है, जो किडनी के अंदर ब्लड वैसेल्स को दबा कर रख सकता है, जिससे और ज्यादा नुकसान होता है।

---विज्ञापन---

नहीं दिखते कोई लक्षण

डायबिटीज में क्रोनिक किडनी डिजीज अक्सर बिना कोई संकेत दिए शुरू होती है और शुरुआती स्टेज में कोई ध्यान देने लायक लक्षण नहीं दिखते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती रहती है, लोगों को पैरों में सूजन और सांस लेने में परेशानी, हड्डी की बीमारी, मेटाबॉलिज्म एसिडोसिस जैसे लक्षणों को महसूस कर सकते हैं। डाइट और एक्सरसाइज के मामले में सही लाइफस्टाइल को ऑप्शन बनाना इस बीमारी को मैनेज कर सकता है। आइए जान लेते हैं Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah से डायबिटीज में किडनी की सही देखभाल कैसे करें।

ये भी पढ़े- Cholesterol: लाइफस्टाइल में 5 बदलावों से बढ़ता कोलेस्ट्रॉल होगा कम! जानिए

Diabetes के शुरुआती लक्षण

  • बहुत अधिक मात्रा में पेशाब आना, अक्सर रात के समय।
  • अचानक वजन कम होना।
  • धुंधला दिखाई देना।
  • हाथ या पैर सुन्न या झुनझुनी होना।
  • बहुत थकान महसूस होना।
  • ड्राई त्वचा होना।

ये भी पढ़ें- क्या आप नमक ज्यादा खाते हैं? हो सकता है पेट का कैंसर, दिखते हैं 6 लक्षण

डायबिटीज में किडनी का कैसे रखें ध्यान

शुगर लेवल को कंट्रोल करें

---विज्ञापन---

अपने ब्लड शुगर लेवल को नॉर्मल रेंज में रखना जरूरी है। इसके लिए, आपको रोजाना अपना ब्लड शुगर चेक करवाते रहना चाहिए और अपने डॉक्टर के बताई बातों का पालन करना चाहिए।

शुगर में कैसे किडनी की बीमारी, देखें Dr. Samir Tawakley and Dr. Amit Gupta की ये Video-

बीपी को कंट्रोल करें

अपने ब्लड प्रेशर को 140/90 mmHg या उससे कम रखना जरुरी है। इसके लिए, आपको इसके लिए अपना ब्लड प्रेशर डेली चेक करवाना चाहिए।

हेल्दी डाइट खाएं

एक हेल्दी डाइच खाना बहुत जरूरी है, जो आपके ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में हेल्प कर पाए। अपनी डाइट में ताजे फल, हरी सब्जियां, साबुत अनाज और कम फैट वाले प्रोटीन को शामिल करना चाहिए।

डायबिटीज के कारण होने वाली किडनी बीमारी के उपायों के क्या करें, देखें Dr Suresh Chandra, Kailash Healthcare Ltd की ये Video-

एक्सरसाइज करें

रोजाना एक्सरसाइज करना महत्वपूर्ण है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और वजन को मेंटेन करने में हेल्प करेगा।

धूम्रपान न करें

धूम्रपान कभी नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह आपकी किडनी को हानि पहुंचा सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 10, 2023 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें