TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

घी और तेल में से कौन सा है वेट लॉस के लिए बेस्ट?, जानिए डॉक्टर से

Desi Ghee Benefits: ओबेसिटी की समस्या इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है। पीएम मोदी भी इस बीमारी को लेकर चिंता व्यक्त करते रहते हैं। उन्होंने मोटापे की समस्या का समाधान बताया है, जो तेल से जुड़ा है। ऐसे में जानिए क्या वजन घटाने के लिए देसी घी खाना सही रहेगा?

Desi Ghee Benefits: वजन घटाने की कोशिश में लगे लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि क्या वे खाने में तेल या घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। देसी घी जो भारतीय रसोई का पारंपरिक उत्पाद है और अमूमन हर घर में खाया जाता है। वहीं, दूसरा विकल्प कुकिंग ऑयल है। ये भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, घी अच्छा और हेल्दी ऑपशन है मगर अब कई प्रकार के हेल्दी कुकिंग ऑयल्स भी आ गए हैं, जो कैलोरी होते हैं। आइए जानते हैं इस पर डॉक्टर की राय।

क्या कहते हैं डॉक्टर?

दिल्ली के मशहूर कैंसर एक्सपर्ट डॉक्टर तरंग कृष्ण बताते हैं कि घी और तेल में हेल्दी ऑपशन का मुकाबला करना ही सही नहीं है। शुद्ध देसी घी किसी भी कुकिंग ऑयल की तुलना में कई गुना फायदेमंद होता है। हां, ऑलिव ऑयल या एक्सट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल भी वेट लॉस और कई अन्य स्वास्थ्य संबंधि लाभों के लिए खाया जा सके हैं। मगर देसी घी के फायदे ज्यादा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- भारतीयों में बैड कोलेस्ट्रॉल एक गंभीर समस्या क्यों? हार्ट अटैक का बढ़ाता है रिस्क, ऐसे करें कंट्रोल

---विज्ञापन---


रिफाइंड तेल सबसे खतरनाक

डॉक्टर बताते हैं कि तेल में भी सबसे ज्यादा खतरनाक रिफाइंड तेल होता है। ये तेल लोगों के बीच हेल्दी ऑपशन बनकर उतरा था लेकिन ये उतना ही नुकसानदायक बन गया है। इस तेल को बहुत ज्यादा प्रोसेस किया जाता है, जिस वजह से इनमें से पौष्टिक तत्व पूरी तरह निकल जाते हैं। इस तेल को रोजाना खाने से फैट, बैड कोलेस्ट्रॉल और दिल की बीमारियों के साथ कई प्रकार के कैंसर हो सकते हैं।

वजन कम करने के लिए घी कैसे खाएं?

  • आप अपने खाने में तेल की जगह घी का इस्तेमाल करें।
  • गुनगुने पानी में 1 चम्मच घी मिलाकर पिएं।
  • सुबह खाली पेट 1 चम्मच देसी घी खाने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है।
  • दाल या सब्जी में मिलाकर घी खाएं।
  • कॉफी में भी घी मिलाकर पी सकते हैं।

कितना घी खाना चाहिए?

  • 1 से 2 चम्मच देसी घी प्रतिदिन खाना सही रहेगा।
  • ध्यान रहे अधिक मात्रा में घी वजन घटाने में मदद नहीं करेगा, उल्टा वजन बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें- सुबह खाली पेट 1 गिलास गुनगुना पानी पीना कैसा? जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ और किन्हें रहना है सतर्क


Topics:

---विज्ञापन---