TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

शरीर दे रहा है ऐसे संकेत! तो इस बीमारी का शिकार हो सकती हैं महिलाएं

Early signs of dementia: लोगों में अगर याददाश्त कमजोर होने के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीमारी को डिमेंशिया (dementia) कहते है। डिमेंशिया में दिमाग काम धीमा करने लगता है। सोचने की शक्ति और बात करने में कमी आ जाती है। डिमेंशिया के संकेत नए लोगों को याद करने में परेशानी होना शब्द बनाने में […]

Dementia
Early signs of dementia: लोगों में अगर याददाश्त कमजोर होने के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीमारी को डिमेंशिया (dementia) कहते है। डिमेंशिया में दिमाग काम धीमा करने लगता है। सोचने की शक्ति और बात करने में कमी आ जाती है।

डिमेंशिया के संकेत

  • नए लोगों को याद करने में परेशानी होना
  • शब्द बनाने में दिक्कत
  • चीजों को पहचानने में परेशानी होती है
ये भी पढ़ें- Vitamin D के अलावा धूप से मिलते हैं शरीर को अनेक फायदे टाइम का अनुमान लगाने में परेशानी होना नए कामों को सीखने में दिक्कत बिहेवियर में चैंजस फैसला लेने में परेशानी होना अगर डिमेंशिया के किसी भी तरह के संकेत का अनुभव हो रहा है, तो अपने डॉक्टर से मिलकर इसपर बात करें।

डिमेंशिया का खतरा किसे है सबसे ज्यादा

महिलाओं को डिमेंशिया का खतरा पुरुषों की तुलना में ज्यादा होता है। महिलाओं को डिमेंशिया होने के पीछे कई कारण पाए गए हैं। जैसे उम्र बढ़ना, एस्ट्रोजन का लेवल कम होना। Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---