---विज्ञापन---

बचपन में जंक फूड तो जवानी में भूलने की बीमारी

Dementia Disease: घर में चाबी या पैसे रखकर भूल जाना कोई नॉर्मल बात नहीं है। इसे एक तरह से याद्दाश्त कमजोर होना कहेंगे। बचपन में होने वाली गलतियां यूवावस्था में आकर कई बीमारियां पैदा करती है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 22, 2024 06:58
Share :
dementia
Image Credit: Freepik

Dementia Disease:  डिमेंशिया दिमाग की एक गंभीर बीमारी है, जो लोगों को आमतौर पर बुढ़ापे में होती है। डिमेंशिया के कारण मेमोरी कम होने लगती है, व्यवहार चेंज हो जाता है और डेली के कामों को करना भी परेशानी से भरा लगता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, दुनिया में 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं, लेकिन अब ये सुनकर आश्यर्च होगा कि बच्चों की जंक फूड की आदत उन्हे जवानी में डिमेंशिया का शिकार बना रही है।

---विज्ञापन---

डमेंशिया के कारण होने वाली सबसे आम बीमारी अल्जाइमर है। डिमेंशिया के कारण लोगों का बुढ़ापा बहुत कष्टकारी हो जाता है क्योंकि ऐसा व्यक्ति की देखभाल करना अधिकतर परिवारों को बोझ लगता है। इसलिए डिमेंशिया से बचाव बहुत जरूरी है।

बचपन की कई गलतियां बनाती हैं जवानी में बीमारी 

डिमेंशिया के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण है खराब लाइफस्टाइल।

---विज्ञापन---

इन 7 कारणों से होते हैं डिमेंशिया का शिकार

  • कम पढ़ा-लिखा होना
  • हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर)
  • सुनने की ताकत कम हो जाना
  • सिगरेट पीने की आदत
  • मोटापा, डिप्रेशन
  • फिजिकल एक्टिविटी न करना (एक्सरसाइज या काम कम करना)
  • डायबिटीज

ये भी पढ़ें- Uric Acid बढ़ने से पहले दिखने वाले 5 संकेत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 21, 2024 11:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें