TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Children’s Day 2024: दिल्ली में बच्चों के घूमने के लिए ये 7 जगह हैं बेस्ट, कम खर्च में करें भरपूर मौज-मस्ती!

Children's Day 2024: बच्चे अक्सर नई-नई जगह घूमने की जिद करते रहते हैं। ऐसे में पेरेंट्स क्ंफ्यूज हो जाते हैं कि बच्चों को ऐसी कौन सी जगह ले जाएं, जहां वे कुछ अच्छा सीख भी सकें। आपकी इस परेशानी को हम दूर कर देते हैं। इस बाल दिवस अपने बच्चों को ले जाएं दिल्ली की इन 7 जगहों पर।

Photo Credit- Freepik
Children's Day 2024: चिल्ड्रन्स डे या फिर बाल दिवस, हर साल चाचा नेहरू यानी देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। दरअसल, चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद प्रेम हुआ करता था। इसलिए, उनके जन्मदिन पर देशभर में बाल दिवस मनाया जाने लगा। स्कूलों और कॉलेजों में इसके विभिन्न कार्यक्रम भी होते हैं। वहीं, माता-पिता भी अपने बच्चों को उस दिन कोई न कोई तोहफा देते हैं। इस साल माता-पिता अपने बच्चों को बाल दिवस के मौके पर कहीं घुमाने ले जा सकते हैं। ये दिल्ली के मशहूर किड्स स्पॉट्स हैं, जहां बच्चों की जनरल नॉलेज भी बढ़ेगी और वे एंजॉय भी करेंगे। साथ ही, माता-पिता भी यहां आराम से घूम सकते हैं।

दिल्ली की इन 7 जगहों पर बच्चों को घुमाने के लिए ले जाएं

1. नेशनल रेल म्यूजियम दिल्ली के चाणक्यपुरी में नेशनल रेल म्यूजियम मौजूद है। यह जगह बच्चों को काफी पसंद आएगी। भारत में जितनी ट्रेनें चलती हैं, इस म्यूजियम में हर एक का मॉडल रखा गया है। साथ ही, पुराने समय की भी काफी ट्रेनों के मॉडल यहां देखने को मिल जाएंगे। ट्रेनों के मॉडल के साथ उससे जुड़ी जानकारियां भी लिखी गई हैं, जो आपके बच्चों की नॉलेज को बढ़ाएंगी। टिकट के दाम- 10 रुपये से 100 रुपये के बीच एंट्री- मंगलवार से रविवार ये भी पढ़ें- दिन में सिर्फ 30 मिनट सोने के हैं 5 फायदे, अब मत मिस करना दोपहर की झपकी 2. शंकर अंतर्राष्ट्रीय डॉल म्यूजियम छोटे बच्चों को गुड्डे-गुड़ियों से भी काफी लगाव होता है। दिल्ली के बाराखंबा रोड पर गुड़ियों का एक म्यूजियम बनाया गया है, जिसे डॉल म्यूजियम कहते हैं। आप यहां भी अपने बच्चों को घुमाने ले जा सकते हैं। इस म्यूजियम में दुनियाभर की हर तरह की डॉल मौजूद है। यहां लगभग 65 हजार से भी अधिक तरह की डॉल देखने को मिल जाएंगी। साथ ही, पारंपरिक वेश-भूषा वाली डॉल भी रखी गई हैं, जो भारत की छवि को दर्शाती हैं। टिकट के दाम- अडल्ट-30 रुपये, बच्चे- 15 रुपये एंट्री- सोमवार और गजेटिड छुट्टियों पर बंद 3. नेशनल गांधी म्यूजियम आप तो जानते ही होंगे कि बापू और नेहरू एक-दूसरे के काफी करीबी थे। ऐसे में बाल दिवस के दिन क्यों न आप गांधी जी के म्यूजियम के दर्शन कर लें। यहां आपके बच्चों को गांधी जी के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां और ब्रिटिश काल के दिनों के भारत की झलकियां भी दिखेंगी। आपको अपने बच्चों को एकबार तो इस म्यूजियम में जरूर ले जाना चाहिए। टिकट के दाम- फ्री एंट्री- सोमवार को बंद। 4. नेहरू तारामंडल राजधानी दिल्ली में मौजूद तारामंडल, देश में मौजूद अन्य तारामंडल से काफी अलग और आलीशान है। यह म्यूजियम तीन मूर्ति भवन के पास स्थित है। यहां आप और आपके बच्चे, दोनों ब्रह्मांड के दर्शन कर सकेंगे। जी हां, इस तारामंडल में मौजूद स्काई थिएटर से गैलेक्सी जैसी सुंदर छवियों को देख सकेंगे, जो देखने में बिल्कुल असली लगती हैं। टिकट के दाम- अडल्ट- 100 रुपये, बच्चे- 70 रुपये एंट्री- सोमवार को बंद। 5. नेशनल जूलॉजिकल पार्क (दिल्ली चिड़ियाघर) दिल्ली में एक चिड़ियाघर भी मौजूद है, जहां बंदर, शेर, हिरण और कई प्रकार के पक्षी भी मौजूद हैं। सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आप अपने बच्चों के साथ दिन के समय, इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बच्चे जानवरों को देखकर काफी खुश होंगे और उनसे जुड़ी जानकारी को भी पढ़ सकेंगे। टिकट के दाम- अडल्ट- 80 रूपये, वरिष्ठ नागरिक- 40 रूपये और 5 साल तक के बच्चों की फ्री एंट्री। एंट्री- शुक्रवार को बंद। 6. नेशनल साइंस सेंटर साइंस सेंटर बच्चों के लिए एक बेहतरीन जगह है जहां विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को अट्रैक्टिव तरीके से पेश किया गया है। यहां विज्ञान प्रदर्शन, रोबोटिक्स, और तकनीक के बारे में बच्चों को जानने का मौका मिलता है। साथ ही, इस म्यूजियम में आधुनिक और पुरातत्व से जुड़ी स्पीशीज(प्रजातियां), मैमल्स और पेड़-पौधों की जानकारियां भी मिलेंगी। टिकट के दाम- जनरल टिकट- 70 रुपये, स्कूल-कॉलेज या स्टूडेंट ग्रुप्स में दाम अलग हो सकते हैं। एंट्री- हफ्ते के सातों दिन। 7. वेस्‍ट टू वंडर दुनिया में 7 अजूबे हैं। अब जरूरी तो नहीं कि हर मां-बाप अपने बच्चों को इन्हें दिखाने के लिए वहां ले जाएं? दिल्ली के सराय काले खां पर मौजूद वेस्‍ट टू वंडर, एक ऐसी जगह है, जहां आपको दुनिया के इन 7 अजूबों के दर्शन हो जाएंगे। दरअसल, यहां पर इन मॉन्यूमेंट्स की रेप्लिका को वेस्ट चीजों से बनाया गया है, जैसे बाइक, गाड़ी, टूटे-फूटे भंगार या रेल के क्षतिग्रस्त डिब्बे। इसलिए ही इस जगह को वेस्‍ट टू वंडर का नाम दिया गया है। टिकट के दाम- अडल्ट-50 रुपये, किड्स- 25 रुपये एंट्री- हफ्ते के सातों दिन ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के पहले वीक में क्या-क्या होता है? लक्षण और उपचार की शुरुआत Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---