TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Cancer New Treatment: अब कुछ मिनट में होगा कैंसर का इलाज, नए ट्रीटमेंट की ये है खासियत

Cancer New Treatment: कैंसर एक गंभीर रोग है, जिससे बचाव मुश्किल है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिस पर आए दिन रिसर्च होती है और नए इलाजों की खोज की जाती है। आइए आपको बताते हैं इसको लेकर सामने आई एक नई थेरेपी के बारे में, जो कुछ मिनटों में कैंसर का इलाज कर रही है। आइए जानते हैं इस रिसर्च के बारे में।

photo credit-freepik
Cancer New Treatment: कैंसर की बीमारी खतरनाक है। इससे बचाव कठिन हो सकता है लेकिन इलाज होना संभव है। इस बीमारी के कई मरीज है, जो दुनियाभर में मौजूद है। इस बीमारी को लेकर नई-नई रिसर्च होती रहती है, हाल ही में कैंसर के लिए एक नई ट्रीटमेंट की खोज हुई है। इसमें एक थेरेपी के बारे में बताया गया है कि जिससे उपचार करवाने पर आपको कुछ मिनटों में ही राहत मिल सकती है। आइए इस नई थेरेपी के बारे में। ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?

क्या है कैंसर की यह थेरेपी?

कैंसर के इलाज में अब एक नई उम्मीद जगाने वाली तकनीक सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया में पब्लिश एक खबर के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में कैंसर का इलाज सेकंडों में संभव हो सकता है। यह नया उपचार तकनीकी विकास और रिसर्च पर आधारित है, जिसमें मॉलिक्यूलर ट्रीटमेंट्स और एडवांस्ड डायग्नोस्टिक टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक की खासियत यह है कि यह कैंसर कोशिकाओं को तुरंत पहचानकर उन्हें खत्म कर सकता है। इस थेरेपी का नाम फ्लैश रेडियोथेरेपी है।

नई थेरेपी के फायदे

यह नई तकनीक मरीजों के लिए ज्यादा कठिन नहीं होगी और अधिक प्रभावी मानी जा रही है। इसकी मदद से इलाज की गति बहुत तेजी से बढ़ेगी, जिससे मरीजों को उपचार के लिए लंबे समय तक अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा, यह तकनीक कम समय में सही ट्रीटमेंट अवेलेबल कराएगी, जिससे मरीजों का लाइफ स्पैन भी बढ़ेगा। [caption id="attachment_981472" align="alignnone" ] Photo Credit- Freepik[/caption]

कब हुई है रिसर्च?

कैंसर का यह अध्ययन साल 2022 में शुरू हुआ था, जो यूएस की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी कैंसर सेंटर में की गई थी। इस रिसर्च में मौजूद प्रोफेसर एमिली सी. डैघर्टी कहते हैं कि इस थेरेपी की मदद से इलाज करने में रेडियोथेरेपी के साथ अल्ट्रा हाई डोज दी जाती है। जिसकी मदद से ट्यूमर के रोगियों का इलाज जल्द होता है। साथ ही, वे कहते हैं कि इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं हैं, जो शरीर को किसी और प्रकार से नुकसान पहुंचाएं।

Cancer होने के कुछ संकेत

  • वजन का अचानक घटना या बढ़ना।
  • थकावट होना।
  • भूख में कमी।
  • रात के समय पसीना आना।
  • पेट खराब रहना या उल्टी आना।
  • लम्बे समय से खांसी होना और ठीक न होना।
  • पेशाब में खून आना।
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics: