TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को है कलर ब्लाइंडनेस, ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं दिखता, जानें इसके शुरुआती संकेत

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: बिगबॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है। अनुपमा के मशहूर किरदार अनुज कपाड़िया ने भी शो में धमाकेदार परफोर्मेंस के साथ एंट्री ली है। टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने स्टेज पर ही अपनी एक समस्या के बारे में सबको बताया जो कलर ब्लाइंडनेस होती है। आइए समझते हैं इस बीमारी के बारे में।

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: टीवी का सबसे मशहूर रिएलिटी शो बिगबॉस 19 शुरू हो चुका है। इस बार बिगबॉस में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। उन्हीं में से एक अनुपमा के अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना भी है। गौरव को एक स्ट्रॉन्ग दावेदार माना जा रहा है, जो ट्रॉफी को अपने नाम कर सकते हैं। गौरव ने अपने इंट्रोडक्शन के समय बताया कि उन्हें कलर ब्लाइंडनेस हैं। दरअसल, कलर ब्लाइंडनेस की बात उन्होंने तब उठाई जब सलमान ने उनसे ग्रीन और रेड फ्लैग वाला गेम खेलने के लिए कहा। आइए जानते हैं उन्हें हुई इस बीमारी के बारे में।

क्या है कलर ब्लाइंडनेस?

कलर ब्लाइंडनेस एक आंखों की बीमारी होती है, जिसमें व्यक्ति कुछ रंगों को ठीक से पहचान नहीं पाता है या उन्हें एक-दूसरे से अलग नहीं कर पाता है। हालांकि, इसे अंधापन नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसमें मरीज को दिखाई तो देता है लेकिन रंगों की पहचान करने में परेशानी होती है। गौरव ने शो के प्रीमियर पर बताया है कि उन्हें ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक लाइट का रंग पहचानने में दिक्कत होती है। कई बार कपड़ों के रंग चुनने में भी उन्हें परेशानी होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सर्दी-खांसी से बचने का आयुर्वेदिक उपाय है ये चाय, एक कप पीने से दूर होगी समस्या

---विज्ञापन---

कैसे होती है ये बीमारी?

नेशनल आई इंस्टीट्यूट की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, इसे रंग अंधपन कहा जाता है, जिसमें दृष्टि हानि नहीं होती लेकिन रंगों को पहचानने में दिक्कत होती है। रंग दोष में सबसे आम लाल और हरे रंग के बीच अंतर का पता लगाना होता है। दुर्लभ मामलों में नीले या पीले रंग की दिक्कतें होती हैं। इस बीमारी के होने का कारण अधिकांश मामलों में जेनेटिकल होता है। डॉक्टर कहते हैं कि ये बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी किसी एक परिवार में भी चल सकती है। हालांकि, गौरव को ये बीमारी कैसे हुई, इस बात का पता नहीं चला है।

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

  • रंगों के बीच अंतर न कर पाना।
  • रंग चमकीले दिखाई देना।
  • रंगों के अलग-अलग शेड्स को समझने में दिक्कत होना।

किन लोगों को ज्यादा रिस्क है?

  • पारिवारिक इतिहास में ये बीमारी रहती है, तो आगे की पीढ़ियों को भी बीमारी हो सकती है।
  • कोई आई प्रॉब्लम होने पर।
  • डायबिटीज, अल्जाइमर या अन्य बीमारी होने पर।
  • दवाओं के साइड-इफेक्ट्स से।

क्या है इसका इलाज?

हालांकि, फिलहाल इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। लेकिन कुछ स्पेशल ग्लासेस या कॉन्टैक्ट लेंस से थोड़ी मदद मिल सकती है। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी जैसे ऐप्स और कलर आइडेंटिफिकेशन टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फेवरेट बेटे-गौरव खन्ना

टीवी एक्टर गौरव खन्ना को सलमान खान ने देश का फेवरेट बेटा बताया है। उन्होंने बड़े उत्साहित तरीके से एंट्री ली। 'मैं हूं ना' से लेकर 'किसी के हाथ न आएगा ये लड़का' जैसे गानों पर परफोर्म किया और स्टेज पर चार चांद लगा दिए। फैंस को भी गौरव खन्ना से काफी उम्मीदें हैं, अब देखना होगा कि उनका गेम लोगों को कितना पसंद आता है।

ये भी पढ़ें- पेट से जुड़े ये 5 संकेत हो सकते हैं Fatty Liver का कारण, जानें शुरुआती लक्षण और उपाय


Topics:

---विज्ञापन---