TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Benefits of Salt in Tea: चाय में चुटकीभर नमक बेहद फायदेमंदी, जानें मिलाकर पीने से क्या होगा?

Benefits of Salt in Tea: हमारे घरों में जो चाय बनती है, उसमें दूध, चाय पाउडर और चीनी डाली जाती है। कुछ लोग अलग-अलग तरह की चाय भी पीना पसंद करते हैं। जैसे लेमन टी, ब्लैक टी या ग्रीन टी, चलिए जानते हैं नमक वाली चाय पीने के क्या फायदे हैं?

benefits of salt in tea
Benefits of Salt in Tea: कुछ लोगों की सुबह चाय के बिना अधूरी होती है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो एक दिन में अगर कम से कम 2-3 बार चाय नहीं पिएंगे तो उनका कोई काम नहीं हो पाएगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीयों का एक भी दिन चाय पिए बिना नहीं निकलता है, लेकिन हम रोजाना घरों में जो चाय बनाकर पीते हैं, वह दूध-पत्ती और चीनी डालकर बनाई जाती है। बाजार में तरह-तरह की चाय मिलने लगी है, जो सेहत के लिए लाभकारी मानी जाती है। क्या आपने कभी नमक मिलाई हुई चाय पी है? चलिए जानते हैं नमक वाली चाय पीने के फायदे...

कहां पी जाती है यह चाय?

देश के कई राज्यों कश्मीर, बंगाल और ओडिशा में नमक वाली चाय पी जाती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में भी यह चाय पी जाती है।

नमक वाली चाय पीने के फायदे

पाचन क्रिया

नमक वाली चाय पीने से पाचन क्रिया बेहतर होती है। अगर सुबह यह चाय पी जाए तो फ्रेश होने में मदद मिलती है।

डिटॉक्स

नमक वाली चाय पीने से बॉडी के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। इससे आप हेल्दी रहते हैं।

इम्यूनिटी

नमक वाली चाय पीने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है। यह चाय आपको बीमारियों से बचाने में मदद करती है।

हाइड्रेशन

नमक शरीर में पानी की मात्रा बढ़ा सकता है। इसलिए नमक मिली चाय पीने से आपके शरीर को लाभ होगा और आपके शरीर में पानी की कमी दूर होगी। ये भी पढ़ें- एंटीबायोटिक्स लेने के 3 बड़े नुकसान, कई अंगों और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक!

स्किन के लिए फायदेमंद

चाय में 1 चुटकी नमक डालकर पीने से स्किन एलर्जी और इंफेक्शन से बच सकते है। इस चाय के सेवन से दाग-धब्बे दूर होते हैं।

स्वाद बढ़ाएं

आपको शायद सुनने में अटपटा लगे, मगर नमक मिली चाय का स्वाद बहुत अच्छा होता है। नमक पड़ने से चाय की कड़वाहट कम होती है। [caption id="attachment_853619" align="alignnone" ] benefits of salt tea[/caption]

पर्याप्त न्यूट्रिशन

नमक में सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है। यह सभी पोषक तत्व हेल्दी शरीर के लिए जरूरी हैं।

माइग्रेन

नमक वाली चाय पीने से माइग्रेन की समस्या दूर होती है। नमक वाली चाय पीने से दर्द भी कम होता है।

गले का इंफेक्शन 

नमक वाली चाय पीने से गले की खराश, गले में पनप रहे बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और गला खुलता है।

कैसे बनती है नमक वाली चाय?

वैसे तो नमक वाली चाय के लिए कोई स्पेशल रेसिपी नहीं है। आप अपनी रोजाना बनने वाली घरेलू चाय में चुटकी भर नमक डालकर पी सकते हैं। आप इसे ब्लैक टी, लेमन टी किसी में भी मिलाकर पी सकते हैं। ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक और हार्ट बर्निंग में क्या अंतर? जानें संकेत-लक्षण और घरेलू उपचार  Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.