TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Best Juice For Asthma: सर्दियों में अस्थमा के मरीज जरूर पीएं सेब का जूस, सांस फूलने की समस्या होगी दूर

Apple Juice Benefits: वैसे तो हेल्थ एक्सपर्ट्स आपको फल या सब्जी को सलाद के तौर पर खाने की सलाह देते हैं क्योंकि जूस बनाकर पीने से इनका सारा फाइबर निकल जाता है। फाइबर आपके पाचन को बेहतर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अगर आप सेब का जूस पीते हैं तो इससे आपके […]

Asthma Control
Apple Juice Benefits: वैसे तो हेल्थ एक्सपर्ट्स आपको फल या सब्जी को सलाद के तौर पर खाने की सलाह देते हैं क्योंकि जूस बनाकर पीने से इनका सारा फाइबर निकल जाता है। फाइबर आपके पाचन को बेहतर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अगर आप सेब का जूस पीते हैं तो इससे आपके शरीर को कई अन्य हर्ब्स प्राप्त होते हैं। ऐसे में आज हम आपको सेब का जूस बनाने की दो आसान सी विधि बताने जा रहे हैं। अगर आप सर्दियों में सेब के जूस का सेवन करते हैं तो इससे आपको कई मौसमी और पुरानी बीमारियों से बचने में मदद मिलती है। जो लोग सांस से जुड़ी समस्याओं जैसे- अस्थमा, सांस फूलना या लंग्स की कोई समस्या से जूझ रहे होते हैं उनके लिए सेब के जूस का सेवन करना बेहतरीन साबित हो सकता है। अभी पढ़ें Bhai Dooj 2022: भाई का टीका करें स्वाद से भरपूर मैसूर पाक से, ये रही बनाने की आसान विधि

ऐसे बनाएं सेब और अजवाइन का जूस

  • इसको बनाने के लिए आप 4 से 5 सेब और 2 से 3 संतरे लें।
  • इसके साथ ही आप 10 से 15 अजवाइन के पत्ते भी लें।
  • फिर आप इन दोनों को धोकर अच्छे से टुकड़ों में काट लें।
  • इसके बाद आप इनको जूसर में डालकर जूस निकाल लें।
  • अगर आप चाहें तो आप इसमें काला नमक और जीरा पाउडर छिड़क कर पी लें।
अभी पढ़ें Festive Season 2022: फेस्टिव सीजन में घर आए मेहमानों को इम्प्रेस करें स्पाइसी चिली मोमोज खिलाकर, ये रही रेसिपी

ऐसे बनाएं सेब और अदरक का जूस

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आप 4 से 5 सेब लें।
  • इसके साथ ही आप 1 से 2 खीरा और 1 इंच अदरक लें।
  • फिर आप इन सबको अच्छे से धोकर काट लें।
  • इसके बाद आप इन सभी को जूसर में डालकर जूस निकाल लें।
  • फिर आप इसको छानकर काला नमक, नींबू का रस और अजवाइन पाउडर छिड़ककर पीएं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---