Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कभी-कभार शराब पीना लिवर के लिए खतरनाक या नहीं, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Liver Damage Causes: लिवर खराब होने के पीछे एक बड़ी वजह शराब का सेवन भी है। हाल ही में लिवर एक्सपर्ट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अगर हम वीकेंड्स पर शराब पीते हैं, तो क्या होता है।

photo credit-freepik
Liver Damage Causes: लिवर हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है, जिसमें किसी भी प्रकार की खराबी होने से यह क्षतिग्रस्त हो सकता है। लिवर डैमेज का कारण लाइफस्टाइल हैबिट्स भी हैं, इनमें शराब का सेवन भी शामिल है। अल्कोहल हमारे लिवर को अत्यधिक रूप से डैमेज कर सकता है, इस पर कई रिसर्च भी हो चुकी हैं। साथ ही, एक्सपर्ट भी इस बात को मानते हैं। लिवर एक्सपर्ट डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स ने हाल ही में बताया कि अगर कोई हफ्ते में सिर्फ 1 बार शराब पीता है, तो उससे क्या होगा। आइए जानते हैं।

क्या कहते हैं डॉ. साइरिएक एबी फिलिप्स?

दरअसल, डॉक्टर साइरिएक एबी फिलिप्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक कपल, जिसमें पति की उम्र 32 वर्ष है और वह वीकेंड पर शराब पिया करता था। पत्नी की उम्र स्पष्ट नहीं है लेकिन उसने जिंदगी में कभी भी शराब नहीं पी थी, उन दोनों की किडनी की तस्वीर को साझा करते हुए यह बताने की कोशिश की है कि क्या होता है सिर्फ 1 दिन शराब पी लें। तस्वीरें खुद-- खुद सब कुछ जाहिर कर रही हैं। ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस

आइए एक्सपर्ट से जानते हैं 1 दिन शराब पीने से क्या होगा?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कावेरी हॉस्पिटल्स में लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. श्रीनिवास बोजानापु बताते हैं कि शराब पीने से लिवर डैमेज होता है फिर चाहे आप 1 दिन भी शराब क्यों न पिएं। यह ऑर्गन हमारे मेटाबॉलिज्म के कार्यों को करने में सहायता करता है। शराब का सेवन इसे प्रभावित कर सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट कहते हैं कि शराब पीने के कुछ कारण हैं, जिससे लिवर ज्यादा डैमेज होता है। 1. शराब पीने की लिमिट 2. जेनेटिक प्रीडिपोजिशन, इसमें शरीर के अंदर शराब का प्रभाव अन्य एंजाइम्स के साथ मिलकर गलत प्रभाव डाल सकता है। 3. लाइफस्टाइल फैक्टर्स जैसे अनहेल्दी इटिंग हैबिट, स्मोकिंग और शराब पीना। [caption id="attachment_986887" align="alignnone" ] Photo Credit- @theliverdoc[/caption]

इससे क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?

  1. लिवर की फंक्शिनंग में कमी होना।
  2. फैटी लिवर का रिस्क।
  3. लिवर सिरोसिस, जिसमें लिवर सिकुड़ने लगता है।
  4. लिवर में सूजन होना।
  5. लिवर कैंसर।

क्या बिल्कुल शराब नहीं पीनी चाहिए?

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि लिवर को स्वस्थ रखने के लिए बिल्कुल भी शराब नहीं पीनी चाहिए। अल्कोहल का सेवन न सिर्फ लिवर बल्कि कैंसर जैसी बीमारियों का भी कारण है। ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी?  Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---