TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

West Bengal: बीजेपी की Nabanna Chalo रैली की तैयारी पूरी, एक दिन पहले हुई थी बमबारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कल Nabanna Chalo (राज्य सचिवालय) रैली निकालेगी। सोमवार को कार्यकर्ता इसकी तैयारी करते दिखे। कार्यकर्ता झंडे, पोस्टर और बैनर लगा रहे थे। भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा यह रैली केवल भाजपा का विरोध नहीं है, बल्कि यह बंगाल के सभी लोगों का विरोध […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कल Nabanna Chalo (राज्य सचिवालय) रैली निकालेगी। सोमवार को कार्यकर्ता इसकी तैयारी करते दिखे। कार्यकर्ता झंडे, पोस्टर और बैनर लगा रहे थे। भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा यह रैली केवल भाजपा का विरोध नहीं है, बल्कि यह बंगाल के सभी लोगों का विरोध है। आगे विधायक बोलीं इस रैली से वेस्ट बंगाल सीएम ममता बनर्जी को जवाब देना होगा कि उनकी सरकार ने बंगाल के लोगों को धोखा दिया है। बता दें कि इससे पहले रविवार को Nabanna Chalo अभियान का रिहर्सल था। जब बीजेपी कार्यकर्ता कूचबिहार जिले के सीतलकुची में जुलूस निकाल रहे थे तो अज्ञात लोगों ने उन पर हमला बोल दिया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि हमलावरों ने भीड़ पर बमबारी की थी। हमले के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस ने कराया है। वहीं, तृणमूल ने इन आरोपों से इनकार किया है। बताया गया था कि 13 सितंबर को बीजेपी की Nabanna Chalo अभियान है। जिसके मद्देनजर रविवार को सीतलकुची में ‘चोर धरो, जेल भरो’ जुलूस निकला जा रहा था। इसी जुलूस पर हमला किया गया है। बीजेपी का यह जुलूस हाल ही में बंगाल में हो रही ईडी व सीबीआई रेड को लेकर था।  


Topics:

---विज्ञापन---