Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vastu Tips: क्रिस्टल, ब्रास या लकड़ी, जानिए किस तरह का कछुआ घर में रखना है शुभ?

Vastu Tips: अगर आप घर में क्रिस्टल, ब्रास या लकड़ी का कछुआ रखते हैं तो ये आपके जीवन में अनेक लाभ दे सकते है। आज हम जानेंगे आपके घर में कौन सा कछुआ रखना शुभ होगा और कछुए को घर की कौन सी दिशा में रखना चाहिए।

Vastu Tips: हर कोई अपने जीवन को सुखी और बेहतर बनाने के लिए न जाने क्या-क्या नहीं करता है, जिससे उसकी सोई हुई किस्मत जाग जाए और आर्थिक समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिल जाए। वास्तु शास्त्र में कछुए को बहुत ही शुभ माना गया है क्योंकि भगवान विष्णु ने कछुआ का अवतार लिया था। माना जाता है कि घर में कछुआ होने से मां लक्ष्मी जी वास करती हैं। इसके साथ ही घर में कछुआ रखने से कई और भी लाभ मिलते हैं। जीवित कछुआ रखना कानूनी अपराध होता है, इस कारण लोग धातु से बने कछुओं को घर में रखते हैं।

लोग सुख और समृद्धि के लिए अपने घरों में अलग-अलग चीजों से बने कछुए रख लेते हैं लेकिन कई लोगों को ये नहीं मालूम होता है कि कौन सा कछुआ उनके लिए शुभ रहेगा। आइए जानते हैं कि कौन सा कछुआ आप अपने घर में रख सकते हैं। इसके साथ ही कछुए को कौन सी दिशा में रखना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

---विज्ञापन---

क्रिस्टल का कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिस्टल के कछुए को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। क्रिस्टल का कछुआ रखने से धन और लंबी उम्र मिलती है। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की प्राप्ति होती है। घर में क्रिस्टल का कछुआ रखने से व्यक्ति को उसके जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

---विज्ञापन---

लकड़ी का कछुआ

जो लोग घर में लकड़ी का कछुआ रखते हैं तो उन्हें इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इससे आपके घर में सुख, शांति, धन और सौभाग्य आता है। इसके साथ ही माना जाता है कि घर में मौजूद कछुआ व्यक्ति के परिवार को नजर लगने से बचाता है और लंबी उम्र देता है।

ब्रास का कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ब्रास के कछुए को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। कोशिश करें कि प्लेट में पानी भरकर कछुए को रखें। इस बात का ख्याल रखें कि ब्रास के कछुए की पीठ पानी में न हो, सिर्फ उसके पैर ही पानी में होने चाहिए। इससे घर में खुशहाली आती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इसके साथ ही अकूत धन संपदा मिलती है।

किस दिन खरीदें कछुआ?

वास्तु के अनुसार, कछुए को शुक्रवार, गुरुवार और बुधवार के दिन खरीदना चाहिए। इन दिनों को कछुआ खरीदने के लिए सबसे अच्छा दिन माना गया है। ये भी पढ़ें-Love Rashifal: वृद्धि योग के प्रभाव से किन राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार और किनका टूटेगा रिश्ता? जानें प्रेम राशिफल डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---