Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मिजोरम में पत्थर की खदान धंसी, 15 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: मिजोरम के हनथियाल जिले में एक पत्थर की खदान ढहने से 15-20 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि सोमवार को आइजोल से लगभग 160 किलोमीटर दूर दक्षिण मिजोरम के हनथियाल जिले में एक पत्थर की खदान के ढह जाने से कम से कम 15 मजदूरों के फंस गए […]

नई दिल्ली: मिजोरम के हनथियाल जिले में एक पत्थर की खदान ढहने से 15-20 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि सोमवार को आइजोल से लगभग 160 किलोमीटर दूर दक्षिण मिजोरम के हनथियाल जिले में एक पत्थर की खदान के ढह जाने से कम से कम 15 मजदूरों के फंस गए हैं। अभी पढ़ें Telangana Accident: सूर्यापेट में ट्रैक्टर और ट्रक के बीच टक्कर, पूजा कर लौट रहे 5 लोगों की मौत, 20 घायल     पुलिस ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उस समय हुई जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर मौदढ़ गांव में खदान में काम कर रहे थे। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय अधिकांश श्रमिक भागने में सफल रहे, हालांकि, लगभग 15, जो बाहर निकल सके, मलबे के नीचे दब गए। मौके पर बचाव अभियान जारी है और शाम साढ़े सात बजे तक किसी भी व्यक्ति को मलबे से नहीं बचाया गया है। घटना के तुरंत बाद हनहथियाल जिले के अधिकारी और एक चिकित्सा दल भी मौके पर पहुंचे। अभी पढ़ें ‘हमें पीड़ितों के रूप में देखें, हत्यारों के रूप में नहीं’, रिहाई के बाद बोले राजीव गांधी हत्या मामले के दोषी पुलिस के मुताबिक अभी तक उन्हें मलबे से कोई शव नहीं मिला है जिससे उम्मीद है कि फंसे हुए सभी मजदूर जिंदा हो सकते हैं। मौदढ़ एक छोटा सा गांव है जो हनथियाल शहर से लगभग 23 किमी दूर और लुंगलेई शहर से 39 किमी दूर स्थित है। अभी पढ़ें – देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---