Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Shani Chandi ka Paya: 2026 में चांदी के पाये पर चलेंगे शनिदेव, बोरी में नोट भरकर घर लाएंगी ये 4 राशियां

Shani Chandi ka Paya: साल 2026 में शनि मीन राशि में गोचर करते हुए चांदी के पाये पर चलेंगे. इससे 4 राशियों के जातकों को अपार धन, मान-सम्मान और सुख-समृद्धि का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं, ये 4 लकी राशियां कौन-सी हैं और चेक करें क्या आप भी इनमें है?

Shani Chandi ka Paya: न्याय के देवता शनि पूरे साल 2026 में और जून 2027 तक अपनी वर्तमान राशि मीन में ही विराजमान रहेंगे. यह शुभ स्थिति जून 2027 तक बनी रहेगी. जब कोई ग्रह किसी राशि में गोचर करता है, तो उसका प्रभाव जन्म राशि (चंद्र राशि) से विभिन्न भावों (स्थानों) में पड़ता है. इन प्रभावों को "पाया" (Paaya) के रूप में देखा जाता है, जो मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं:

- स्वर्ण (सोने) का पाया: मिश्रित फल, अधिक परिश्रम.
- रजत (चांदी) का पाया: अत्यंत शुभ और धनदायक.
- ताम्र (ताँबे) का पाया: शुभ फल.
- लोहा (लोहे) का पाया: अशुभ फल, कष्टदायक.

---विज्ञापन---

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, शनि ग्रह के लिए चांदी का पाया इन सबमें सबसे उत्तम और धन-समृद्धि देने वाला माना गया है. 2026 में 4 राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद फलदायी रहेगा. इन जातकों को शनि देव की कृपा से बंपर लाभ मिलेगा. ऐश और आराम की स्थिति रहेगी. धन-दौलत और संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि होगी. सफलता और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Hastrekha Secrets: हथेली पर ‘हैशटैग’ निशान का रहस्य, जानें कहां किस पर्वत पर देता है अपार धन, पद और प्रतिष्ठा

वृषभ राशि

2026 में वृषभ राशि वालों के लिए शनि चांदी का पाया अत्यंत शुभ रहेगा. घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. व्यापार या नौकरी में बड़े लाभ के अवसर मिलेंगे. लंबे समय से रुका हुआ धन अचानक प्राप्त हो सकता है. सामाजिक सम्मान बढ़ेगा और आपके प्रयासों की सराहना होगी. स्वास्थ्य में सुधार रहेगा और मानसिक शांति भी बनी रहेगी.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष विशेष रूप से फलदायी होगा. करियर और व्यवसाय में तरक्की की राह खुलेगी. धन के नए स्रोत उत्पन्न होंगे और पुराने आर्थिक विवाद हल होंगे. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. शिक्षा, कौशल और नौकरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. इस समय किसी बड़े निवेश या संपत्ति में वृद्धि का भी योग बन रहा है.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए 2026 में शनि का चांदी पाया सौभाग्य और धन दोनों लेकर आएगा. कामकाज में कठिनाइयों का हल निकल जाएगा और बड़े अवसर सामने आएंगे. यात्रा, साझेदारी और व्यापारिक सौदों में लाभ मिलेगा. परिवार में सुख-शांति और घर में ऐश-आराम का वातावरण बनेगा. आप अपने मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि महसूस करेंगे.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा. शनि चांदी के पाये का असर आपके आर्थिक और सामाजिक जीवन पर सीधे सकारात्मक होगा. नई संपत्ति के योग बनेंगे और धन लाभ के अवसर अचानक आएंगे. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. पारिवारिक सुख, समाज में मान-सम्मान और मानसिक संतुलन का समय रहेगा. मेहनत का पूरा फल मिलेगा और जीवन में ऐश और आराम का अनुभव होगा.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2026 Date: महादेव आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि कब है? जानें सही तिथि, पूजन मुहूर्त और महत्व

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---